Durg News: दर्दनाक हत्याकांड से दहल उठा दुर्ग, युवक को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, जमकर पीटा, नग्न कर घुमाया, डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, मौत के बाद आरोपियों ने मनाया जश्न

Durg murder News : दुर्ग के सबसे व्यस्ततम बाजार सदर सराफा लाइन की एक सकरी गली में मारकर फेक दिया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

Durg News: दर्दनाक हत्याकांड से दहल उठा दुर्ग, युवक को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, जमकर पीटा, नग्न कर घुमाया, डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, मौत के बाद आरोपियों ने मनाया जश्न
Modified Date: November 8, 2025 / 06:28 pm IST
Published Date: November 8, 2025 6:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मृतक को नग्न कर घुमाया
  • मौत होने तक युवक को पीटा
  • बीबी और बेटियों का रो रोकर बुरा हाल

दुर्ग: Durg murder News, दुर्ग में एक बार फिर हत्या का आतंक देखने को मिला। जहां 8 से अधिक आरोपियों ने मिलकर एक युवक की नृशंस हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में मृतक को डेढ़ किमोलीटर टायर में लटकाकर घसीटा। इतना ही नहीं दुर्ग के सबसे व्यस्ततम बाजार सदर सराफा लाइन की एक सकरी गली में मारकर फेक दिया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपी नशे के आदि हैं। इस तरह के तालिबानी हत्या के कारणों का पुलिस जांच में जुटी है।

युवक के लहूलुहान हालत में पड़े होने की मिली सूचना

दुर्ग के सदर सराफा लाइन के गली में एक युवक के लहूलुहान हालत में बॉडी पड़े होने की सूचना पुलिस को सुबह मिली। मृतक की पहचान शीतला नगर निवासी संतोष आचार्य ( 40 वर्ष) के रूप में की गई। मृतक संतोष अपने शीतला नगर घर में दरवाजे को भीतर से बंद कर सो रहा था। आरोपियों ने रात करीब 10 बजे उसके घर पहुंचकर हंगामा करते हुए शब्बल से लोहे के दरवाजे को छेद कर भीतर के कुंडी को तोड़ दिया।उसके बाद मृतक को घर के बाहर लाकर पिटाई शुरू कर दी।

मृतक को नग्न कर घुमाया

Durg murder News, आरोपियों के हाथ में जो चीज आई उससे उसकी पिटाई की और उसके पूरे कपड़े उतार दिए। वारदात इतना खतरनाक थी कि लोग दहशत में थे, लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। आरोपियों के दहशत की वजह से किसी ने पुलिस को भी फोन नहीं लगाया। आरोपियों ने मृतक को पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल कर गाड़ी की टायर में लटकाकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा। चार आरोपी उसे घसीटते और बाकी आरोपी आगे पीछे चलते दिखे। घसीटने के बाद सफाई कर्मी वाले कचरा गाड़ी में भी मृतक को नग्न कर घुमाया गया। जिसके फुटेज फिलहाल मिल नहीं पाए हैं।

 ⁠

मौत होने तक युवक को पीटा

आरोपियों ने करीब 11.30 बजे मृतक को सराफा सदर बाजार के गली में लेजाकर फिर से पिटाई करते हुए मौत होने तक पीटा। मौत होना जानकर आरोपी वहां से बिल्कुल आराम से खुशी मनाते हुए लौट गए। अलसुबह करीब 4 बजे पुलिस को एक युवक के ललूलूहान हालत में पड़े होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतक को दुर्ग जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर बॉडी परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

बीबी और बेटियों का रो रोकर बुरा हाल

इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन स्तब्ध रह गए। बीबी और बेटियों का हाल रो रोकर बुरा हो गया है।सिटी कोतवाली पुलिस हत्या की तफतीश कर रही है। घटनास्थल पर आला अधिकारी पहुंच जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। मृतक की पत्नी इस मामले में न्याय की गुहार लगा रही है। उसका कहना है कि चार दिन पहले उसने ही अपने पति के खिलाफ शिकायत लगानी चाही थी, क्योंकि शराब के नशे में मृतक परिवार और बाहरी लोगों से विवाद करता था। तब पुलिस मृतक को उठाकर ले जाती तो उसकी जान बच जाती। बाहरी लोगों से हुए विवाद में उसकी हत्या नहीं होती। भले उसकी पिटाई हो जाती पर जान नहीं जाती। मृतक की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई है।

पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

आरोपियों ने इस जघन्य हत्याकांड को नशे में तो अंजाम दिया लेकिन इसकी मुख्य वजह अब तक निकलकर सामने नहीं आई है। पुलिस ने पुरानी रंजिश करार दिया है। मृतक नशे का आदि था तो वहीं परिवार से अलग अकेले रहा करता था। मृतक के नशे की वजह से पत्नी और 3 बेटियां अलग रहा करती थी। मृतक जमीन दलाली का कार्य किया था, जिसके आए पैसे को ब्याज में चलाया करता था। मृतक ने प्रेम विवाह किया था उसके पिता व्यंकटेश सोनी ढीमर पारा के निवासी हैं, जो सोने चांदी के बड़े कारीगर हैं। अब देखना होगा इतना भयानक कांड जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है, इस मामले में कितने आरोपी निकलकर सामने आते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com