चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिला 8 किलो सोना, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
Police Seized Gold In Mahasamund : पुलिस को लग्जरी कार से सोने के बिस्किट, सोने की पत्ती मिली है। जब्त किए गए सोने का वजन लगभग
Police Seized Gold In Mahasamund
महासमुंद : Police Seized Gold In Mahasamund : छत्तीसगढ़ और उड़ीसा बॉर्डर पर पुलिस लगातार तस्करी का सामान जब्त करते रहती है। हर रोज गांजा, दारु समेत कई प्रकार की अवैध चीजें पुलिस द्वारा जब्त की जाती है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने आठ किलों सोने के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र जा रहे थे तस्कर
Police Seized Gold In Mahasamund : मिली जानकारी के अनुसार, सिंघोड़ा पुलिस चेकपोस्ट लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक लग्जरी कार की तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस को लग्जरी कार से सोने के बिस्किट, सोने की पत्ती मिली है। जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 8 किलो बताया जा रहा है। पुलिस ने कार में मौजूद पांच लोगों से सोने के संबंध में पूछताछ की तो वो गोल-मटोल जवाब देने लगे। इसके बाद पुलिस ने पांचो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। तस्करों ने बताया कि, वो सोने को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे।

Facebook



