Ram Mandir Pran Pratistha Invitation : ‘मास्टर ब्लास्टर’ को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 22 जनवरी को पहुंचेंगे अयोध्या नगरी..

Sachin Tendulkar received Ram Mandir Pran Pratistha invitation:भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - January 13, 2024 / 03:15 PM IST,
    Updated On - January 13, 2024 / 03:16 PM IST

Sachin Tendulkar received Ram Mandir Pran Pratistha invitation : अयोध्या। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और विदेश से लाखों रामभक्त राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। VVIP मेहमानों का स्वागत करने के लिए अयोध्या को सजाने संवारने का काम चल रहा है।

read more : India Alliance: इंडिया गठबंधन की बैठक, नीतीश कुमार ने संयोजक के पद से किया इंकार, बिहार के राजनीतिक गलियारों में मची खलबली

Sachin Tendulkar received Ram Mandir Pran Pratistha invitation : देश के कई राज्यों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर संभव मदद और योगदान दिए जा रहे हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के अलावा अडानी, अंबानी, आडवानी, कई बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों और वरिष्ठ नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा का निमत्रंण कार्ड भेजा जा चुका है। इतना ही नहीं कई राज्यों की सरकार की ओर से कुछ न कुछ सामग्री भी अयोध्या पहुंचाई जा रही है। अगर सुरक्षा की बात करें तो पूरी अयोध्या को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती रहेगी।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें