छत्तीसगढ़ में आठ नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में आठ नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में आठ नक्सली गिरफ्तार
Modified Date: October 12, 2025 / 10:06 pm IST
Published Date: October 12, 2025 10:06 pm IST

बीजापुर, 12 अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विस्फोटक बरामद किए जाने के बाद रविवार को आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनमें से तीन की गिरफ्तारी के लिए कुल तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उन्हें बासागुडा थाने की सीमा के अंतर्गत पोलमपल्ली गांव के पास एक वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि इनमें से कोसा सोदी की गिरफ्तारी के लिए दो लाख रुपये का इनाम था तथा वह नेंद्रा रिवोल्यूशनरी पीपुल्स कमेटी (आरपीसी) और सीएनएम प्रमुख के रूप में सक्रिय था जबकि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपये का इनाम था।

 ⁠

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने उनके पास से एक आईईडी, एक कुकर बम, एक टिफिन बम और उत्खनन उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, अदालत में पेश किए जाने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में