Bijapur Naxal News: बीजापुर में 2 जवान शहीद, एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर, जवानों के जाल में फंसे कई बड़े माओवादी

बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, 12 नक्सली ढेर, Encounter between police and Naxalites in Bijapur, 12 Naxalites killed

Bijapur Naxal News: बीजापुर में 2 जवान शहीद, एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर, जवानों के जाल में फंसे कई बड़े माओवादी

Bijapur Naxal News. image source- IBC24


Reported By: Santosh Tiwari,
Modified Date: February 9, 2025 / 12:27 pm IST
Published Date: February 9, 2025 12:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में अंतिम सांसे गिन रहा है नक्सलवाद
  • बीजापुर में मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर
  • जवानों के चंगुल में फंसे कई बड़ नक्सली

बीजापुरः Bijapur Naxal News सुरक्षाबलों की ओर से की जा रही कार्रवाई के बाद अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम सांसे गिन रहा है। इस बीच अब बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नेशनल पार्क एरिया में चल रहे एनकाउंटर में जवानों 12 से ज्यादा नक्सलियों के मार गिराया है। कहा जा रहा है कि मुठभेड़ कई बड़े नक्सली नेताओं के फंसे हुए हैं। हालांकि इस दौरान दो जवान शहीद हो गए हैं।

Read More : Atishi Marlena resign: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा इस्तीफा पत्र 

Bijapur Naxal News बस्तर पुलिस की मानें तो माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। बीजापुर DRG, STF और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। रुक-रुककर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। जवानों ने अब तक 12 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ में 2 जवान शहीद और 2 घायल हुए हैं। फिलहाल बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया इलाके में सर्चिंग जारी है।

 ⁠

Read More : Baby Swap In Durg: छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली, नवजातों को असली माताओं तक पहुंचाने करनी पड़ी ये मशक्कत, जानिए पूरा मामला

बस्तर पुलिस से दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2025 में नक्सल मोर्चे पर अब तक अलग अलग मुठभेड़ में बस्तर सहित पूरे राज्य में 49 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 33 नक्सली बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मारे गए हैं। विगत 32 दिनों में कुल 25 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गए हैं। 20 और 21 जनवरी को गरियाबंद एनकाउंटर में कुल 16 नक्सली मारे गए। साल 2024 में कुल 219 नक्सलियों को मार गिराने में फोर्स को सफलता मिली।

No products found.

Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।