Kanker Naxal News: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी संख्या में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद, इलाके में सर्च अभियान जारी
Kanker Naxal News: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी संख्या में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद, इलाके में सर्च अभियान जारी
Kanker Naxal News | Photo Credit: IBC24
- कोयलिबेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
- DRG और BSF का संयुक्त ऑपरेशन
- भारी मात्रा में हथियार बरामद
कांकेर: Kanker Naxal News छत्तीसगढ़ के वानंचल क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के बड़े लीडरों की मौजूदगी की सूचना के बाद DRG और BSF के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया।
Kanker Naxal News मिली जानकारी के अनुसार, ये मुठभेड़ कोयलिबेड़ा थाना क्षेत्र में हुई है। मुठभेड़ के दौरान नक्सली भाग निकले, लेकिन जवानों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है।
आपको बता दें कि बीते दिन सोमवार को अबूझमाड़-महाराष्ट्र सीमा मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली थी। जवानों ने इस मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी के दो मेंबर को ढेर कर दिए। मारे गए नक्सलियों की पहचान विकल्प उर्फ रामचंद्र के रूप में हुई है, जो नक्सलियों को प्रवक्ता था। वहीं दूसरे की पहचान कोसा उर्फ सुधाकर रेड्डी है।

Facebook



