CM Vishnudeo Sai News: धमतरी के कुरूद विधानसभा को मिला विकास का महा-उपहार, सीएम साय ने 245 करोड़ 80 लाख रूपए के विकास कार्यों की दी सौगात

CM Vishnudeo Sai News: धमतरी के कुरूद विधानसभा को मिला विकास का महा-उपहार, सीएम साय ने 245 करोड़ 80 लाख रूपए के विकास कार्यों की दी सौगात

CM Vishnudeo Sai News: धमतरी के कुरूद विधानसभा को मिला विकास का महा-उपहार, सीएम साय ने 245 करोड़ 80 लाख रूपए के विकास कार्यों की दी सौगात

CM Vishnudeo Sai News/Image Credit: CGDPR

Modified Date: September 23, 2025 / 03:24 pm IST
Published Date: September 23, 2025 3:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धमतरी जिले के दौरे पर रहे सीएम विष्णुदेव साय।
  • मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेली बड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
  • सीएम साय ने 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया।

CM Vishnudeo Sai News: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज धमतरी जिला के मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेली बड़ी में 245 करोड़ 80 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। सीएम साय ने धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी सदन शुभारंभ कार्यक्रम में 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया और जिले को विकास का महा उपहार दिया। उन्होंने कुरूद विधानसभा क्षेत्र में 77 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। यह सभी विकास कार्य जिले में महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, सड़क, पेयजल, उद्योग, विज्ञान, पर्यटन और सामाजिक विकास जैसे विविध क्षेत्रों को नई दिशा देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Gwalior Viral Video: काली मां की वेशभूषा में किया अश्लील डांस, इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, अब रील वाली युवती ने कह दी ये बड़ी बात

महिला सशक्तिकरण – नए भवनों का शिलान्यास

CM Vishnudeo Sai News:  सीएम साय ने महतारी सदन योजना के तहत 51 महतारी सदन भवनों का लोकार्पण किया। लगभग 2 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से निर्मित ये भवन महिलाओं के लिए सम्मान और आत्मनिर्भरता के नए केंद्र बनेंगे। यह महतारी सदन छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों की शक्ति और क्षमता को समाज में नई पहचान देंगे।

 ⁠
Image Credit: CGDPR

Image Credit: CGDPR

औद्योगिक विकास

ग्राम करेली बड़ी और भालूझूलन में औद्योगिक क्षेत्रों के लिए 16 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत से आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा मुख्यमंत्री ने इसके लिए भूमिपूजन भी किया। इसके अलावा जी-जामगांव औद्योगिक क्षेत्र में 6 करोड़ रूपए की राशि से निर्मित विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण भी किया। इन कार्यों से उद्योग और रोजगार की नई संभावनाएँ खुलेंगी।

यह भी पढ़ें: Compensation Announced for Farmers: किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान, राज्य सरकार देगी 1339 करोड़ रुपये की राहत राशि, सीधे बैंक खाते में आएगा पैसा

शिक्षा एवं कौशल विकास

CM Vishnudeo Sai News:  मुख्यमंत्री साय ने शिक्षा और कौशल उन्नयन के लिए 27 करोड़ 67 लाख रूपए की लागत से आईटीआई भवन, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज और लाइवलीहुड कॉलेज भवन के लिए शिलान्यास भी किया। सीएम साय ने 7 करोड़ 53 लाख रूपए से बने कृषि महाविद्यालय भवन एवं छात्रावास का लोकार्पण भी किया। ये संस्थान युवाओं के लिए उच्च शिक्षा और कौशल विकास के प्रमुख केंद्र बनेंगे।

सड़क और अधोसंरचना

मुख्यमंत्री ने धमतरी जिले में 9 सड़कों के निर्माण और सुधार कार्यों का शिलान्यास भी किया। इन सड़कों पर 119 करोड़ 79 लाख रूपए खर्च किए जायेंगे। उन्होंने इसके साथ ही गौरव पथ योजना के तहत 1 करोड़ 70 लाख रूपए से बने गातापार और बकली मार्ग का भी किया। यह सभी नई सड़कें गाँवों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।

यह भी पढ़ें: Balod Rape News: 9 साल की बच्ची से बड़े पिताजी ने किया दुष्कर्म, दुर्गा प्रतिमा दिखाने के बहाने की दरिंदगी, फिर जंगल में हत्या की कोशिश… जान बचाकर ऐसे भागी मासूम

स्वास्थ्य सुविधाएँ

CM Vishnudeo Sai News:  मुख्यमंत्री साय ने मगरलोड विकासखंड के भेण्ड्री में 75 लाख रूपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण भी किया। इससे ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाएँ और अधिक सुलभ होंगी।

पेयजल एवं सिंचाई

सीएम साय ने धमतरी जिले में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 30 करोड़ रूपए की लागत के 39 कार्य का लोकार्पण किया। जिससे जिले की हर बस्ती ‘हर घर जल’ प्रमाणित होगी। उन्होंने कोडेबोड़ में सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 26 करोड़ 37 लाख रूपए से निर्मित योजना का लोकार्पण किया। और महानदी नहर पर 4 करोड़ 29 लाख रूपए से क्रॉस रेग्युलेटर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इससे किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

Image Credit: CGDPR

Image Credit: CGDPR

यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court News: पति को पालतू चूहा कहना… और माता-पिता से अलग रहने की जिद मानसिक क्रूरता, हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला, पत्नी को मिला बड़ा गुज़ारा भत्ता

विज्ञान एवं पर्यटन

CM Vishnudeo Sai News:  मुख्यमंत्री ने गंगरेल में साइंस पार्क बनाने के लिए शिलान्यास किया। इस साइंस पार्क के बन जाने से बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ-साथ पर्यटन की नई संभावनाओं को भी बढ़ावा देगा।

सामाजिक विकास

आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने 50 लाख की लागत से बनने वाले कंवर समाज भवन (मधुबन धाम, राकांडीह) की आधारशिला भी रखी। यह भवन जिले में सामुदायिक विकास को नई ऊर्जा देगा।

इन सभी विकास कार्यों से धमतरी जिले के कुरूद क्षेत्र में न केवल आधारभूत संरचना मजबूत होगी, बल्कि सामाजिक, शैक्षणिक, औद्योगिक और कृषि क्षेत्र में भी नए अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक दिन जिले की प्रगति और जनकल्याण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.