EOW ने इस IAS अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए केंद्र से मांगी अनुमति, 10 साल बाद प्रोटोकॉल घोटाला मामले में चालान पेश
सरगुज़ा का प्रोटोकॉल घोटाला मामला फिर से निकलकर सामने आया है, जिसके बाद करीब 10 साल बाद EOW ने चालान पेश किया है। इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है, वहीं IAS वी के धुर्वे के गिरफ्तारी के लिए EOW ने केंद्र से अनुमति मांगी है।
eow Jabalpur
अंबिकापुर। सरगुज़ा का प्रोटोकॉल घोटाला मामला फिर से निकलकर सामने आया है, जिसके बाद करीब 10 साल बाद EOW ने चालान पेश किया है। इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है, वहीं IAS वी के धुर्वे के गिरफ्तारी के लिए EOW ने केंद्र से अनुमति मांगी है।
ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला! ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन से ही मान्य होगी गाड़ियों की फिटनेस, जानें कब से होगा लागू
सरगुज़ा का प्रोटोकॉल घोटाला मामले में 4 लोगों को फरार बताकर चालान पेश किया गया है, IAS वी के धुर्वे के गिरफ्तारी की EOW ने केंद्र से अनुमति मांगी है। RTI कार्यकर्ता डीके सोनी ने मामले का खुलासा किया था।
ये भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू ने टूरिंग बाइक की नई श्रृंखला की बुकिंग शुरू की

Facebook



