फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी, आशिक ने चाकू की नोक पर महिला और उनके बेटे को बनाया बंधक
expensive, threatening to make obscene photos viral, grabbed cash and jewelry
Guy blackmailed women Raipur : रायपुरः राजधानी में शादीशुदा महिला को फेसबुक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। दरअसल महिला का आरोप है कि शैलेष झा नाम के युवक से उसकी फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई। धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ने पर आरोपी ने महिला की अश्लील फोटो ले ली। जिसका फायदा उठाकर बाद में ब्लैकमेल करने लगा और महिला से साढ़े 5 लाख रुपए और जेवर हड़प लिए।
महिला का आरोप है कि उसके पति के बाहर होने का फायदा उठाकर वो आज घर में घुस गया और महिला और उसके 8 साल के बेटे को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। पड़ोसियों की मदद महिला किसी तरह से बाहर निकली और आरोपी को घर में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



