महतारी वंदन योजना पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान, हमेशा चलती रहेगी योजना, जुड़ते और कटते रहेंगे नाम

Finance Minister OP Chaudhary on Mahtari Vandan Yojana: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि महतारी वंदन योजना का 10 मार्च को पीएम मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस दिन 70 लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना के तहत 1000 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

महतारी वंदन योजना पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान, हमेशा चलती रहेगी योजना, जुड़ते और कटते रहेंगे नाम
Modified Date: March 9, 2024 / 05:19 pm IST
Published Date: March 9, 2024 5:18 pm IST

Finance Minister OP Chaudhary on Mahtari Vandan Yojana: रायपुर। महतारी वंदन योजना को लेकर आज साय सरकार के तीन मंत्रियों ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस करके कई महत्वपूर्ण जानकारियों को मीडिया के माध्यम से जनता से साझा किया है। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि महतारी वंदन योजना का 10 मार्च को पीएम मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस दिन 70 लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना के तहत 1000 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि यह योजना सतत रूप चलती रहेगी। नए नाम जुड़ते रहेंगे, कुछ नाम डिलीट भी होते रहेंगे।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश में करीब 68 हजार से अधिक यूजर आईडी से सबका रजिस्ट्रेशन कराया गया है। सिर्फ 1 माह के भीतर ये बड़ा अभियान पूरा हुआ है। कल सभी 146 ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्य कार्यक्रम साइंस मैदान में होगा। जिसमें 5 लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। जिन्हे पीएम मोदी वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे।

read more:  पीसीआई के नए अध्यक्ष झाझरिया ने कहा, पेरिस पैरालंपिक में 30 पदक जीतना होगा लक्ष्य

 ⁠

Finance Minister OP Chaudhary on Mahtari Vandan Yojana

वहीं वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि यह योजना सतत रूप चलती रहेगी। नए नाम जुड़ते रहेंगे, कुछ नाम डिलीट भी होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ 2 हजार आवेदन होल्ड पर हैं। ओपी चौधरी ने कहा कि राज्य को कांग्रेस की सरकार कंगाली की हालत में छोड़ कर गई थी। हमारी सरकार से साल भर में 12 हजार मिलेगा, चाहे मोड जो भी हो।

भारी कर्ज लेने के कांग्रेस के आरोप पर ओपी चौधरी ने कहा कि 5 साल बाद छग की वित्तीय स्थिति बेहतर होगी। कांग्रेस की तुलना में बहुत बेहतर होगी। हम किसी भी मंच पर डिबेट करने को तैयार रहेंगे।

read more: Lok sabha chunav 2024: छत्तीसगढ़ में और बड़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें? प्रदेश महामंत्री ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com