CG Budget Session 2024: ‘हम कांग्रेस की तरह कर्ज नहीं ले रहे हैं’, उमेश पटेल के सवाल पर वित्त मंत्री ने दिया जवाब

CG Budget Session 2024: 'हम कांग्रेस की तरह कर्ज नहीं ले रहे हैं', उमेश पटेल के सवाल पर वित्त मंत्री ने दिया जवाब

CG Budget Session 2024: ‘हम कांग्रेस की तरह कर्ज नहीं ले रहे हैं’, उमेश पटेल के सवाल पर वित्त मंत्री ने दिया जवाब

CG Budget Session 2024 Live

Modified Date: February 28, 2024 / 03:54 pm IST
Published Date: February 28, 2024 3:53 pm IST

रायपुर: प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लिए गए कर्ज पर विपक्ष ने गंभीर सवाल खड़े किये और पूछा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ को कहां लेकर जाना चाहती है? पूर्व मंत्री और खरसिया से कांग्रेस के सदस्य उमेश पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारी सरकार ने पिछले 5 साल में 50 हजार करोड़ का कर्ज लिया। बावजूद हमारे शासनकाल में कोरोना काल भी आया, प्रतिवर्ष हमने 8 हजार करोड़ कर्ज लिया। लेकिन इस सरकार को मात्र 2 महीने हुए हैं। अब तक 13 हजार करोड़ कर्ज लिया जा चुका है। साल के अंत तक 20 हजार करोड़ का कर्ज हो जाएगा। उन्होंने पूछा आखिर बीजेपी छत्तीसगढ़ को कहां लेकर जाना चाहती है?

Read More: PM Surya Ghar Yojna Subsidy: सरकार की इस योजना से घर बैठे कमाए मोटा पैसा, फ्री बिजली के साथ मिलेगी सब्सिडी 

राज्य सरकार के कर्ज लेने वित्त मंत्री OP चौधरी ने कहा कि हमने 13000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। युवा,महिला, किसान,ग्रामीणों के लिए लिया है, हम कर्ज कांग्रेस सरकार की तरह नहीं ले रहे हैं, कांग्रेस सरकार दिल्ली की ATM को भरती थी, कांग्रेस सरकार में हर जगह माफिया राज था।

 ⁠


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।