बिलासपुर में भी राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दीपक बैज बोले- जीभ काटने की धमकी देने वालों पर क्यों नहीं होती कार्रवाई

FIR registered against Rahul Gandhi: धारा 299 व 302 के तहत एफआईआर की कार्रवाई की गई है। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ विदेश में जाकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत की थी।

बिलासपुर में भी राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दीपक बैज बोले- जीभ काटने की धमकी देने वालों पर क्यों नहीं होती कार्रवाई

FIR registered against Rahul Gandhi

Modified Date: September 20, 2024 / 04:39 pm IST
Published Date: September 20, 2024 4:39 pm IST

बिलासपुर: FIR registered against Rahul Gandhi कांग्रेस के सीनियर लीडर और विपक्ष के नमा राहुल गांधी की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। बीजेपी नेताओं की शिकायत पर बिलासपुर पुलिस ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। धारा 299 व 302 के तहत एफआईआर की कार्रवाई की गई है। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ विदेश में जाकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत की थी।

दरअसल, शिकायतकर्ता भाजपा नेता विजय ताम्रकार ने सिविल लाइन थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि, सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने देखा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका प्रवास के दौरान सिक्ख समुदाय पर अपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। जिसमें सिक्ख समुदाय के पगड़ी, कड़ा पहनने, गुरुद्वारा जाने और झगड़ा करने जैसी बातों का जिक्र है।

read more:  भविष्य के युद्ध पर पहला पाठ्यक्रम 23 सितंबर से शुरू होगा: सीडीएस जनरल चौहान

 ⁠

FIR registered against Rahul Gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान से न केवल सिक्ख समुदाय आहत है। बल्कि उनकी भावना भी इससे आहत हुई है। राहुल गांधी का ये बयान धार्मिक भावनाओं को आहत व ठेस पहुंचाने वाला है। इससे दूसरे धर्मों में भी व्यमनस्यता की स्थिति निर्मित होने की संभावना है। लिहाजा मामले में एफआईआर दर्ज कर कांग्रेस नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

इधर भाजपा नेता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में धारा 299 व 302 के तहत एफआईआर की कार्रवाई की गई है। विदेश जाकर सिख समुदाय को लेकर दिए बयान के बाद इससे पहले बीते दिन रायपुर में राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज किया गया था। भाजपा नेता के आवेदन पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

read more: रत्न,आभूषण कारोबार का इस्तेमाल धनशोधन, आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए होने का खतरा:एफएटीएफ

दीपक बैज ने कहा बदले की राजनीति कर रही भाजपा

इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि ऐसे एफआईआर वहीं दर्ज कराए जा रहे हैं, जहां जहां भाजपा की सरकार है। छग में भाजपा की सरकार है इसलिए यहां भी एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल को मारने की धमकी दी जा रही है। उनकी जीभ काटने की धमकी दी जाती है, लेकिन धमकी देने वालों पर एफआईआर नहीं होता है। यह सब बदले की राजनीति हैं। हम इसका विरोध करते हैं। हम इसकी लड़ाई लड़ेंगे।

read more:  भविष्य के युद्ध पर पहला पाठ्यक्रम 23 सितंबर से शुरू होगा: सीडीएस जनरल चौहान

उन्होंने कल कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर कहा कि कवर्धा में पुलिस की बर्बरता हद पार कर गई है। पुलिस अभिरक्षा में जिस बेरहमी से मारा गया है, वह खौफनाक है। पूरा गांव डरा, सहमा है। दूसरी तरफ रायपुर में हर दिन चाकूबाजी में जान जा रही है। इसके खिलाफ में बंद का आह्वान किया गया है। इस पर आज राज्यपाल से भी मुलाकात का वक्त मांगा गया है। कांग्रेस इसकी लड़ाई लड़ती रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com