छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Modified Date: September 3, 2024 / 12:57 am IST
Published Date: September 3, 2024 12:57 am IST

बीजापुर, दो सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से दो पर कुल दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में महिला उग्रवादी पोडियम बुद्री के साथ-साथ मल्लम देवा और करतम हड़मा भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

 ⁠

भाषा योगेश धीरज

धीरज


लेखक के बारे में