Food department raids illegal Zarda factory in Raipur

अवैध जर्दा फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने मारा छापा, करोड़ों रुपए का गुटखा जब्त

illegal Zarda factory in Raipur : अवैध फैक्ट्री से करीब 5 करोड़ रुपए कीमत का गुटखा, मसाला और मशीने जब्त की गई। टीम को फैक्टरी में मध्य प्रदेश

Edited By :   Modified Date:  May 31, 2023 / 12:21 PM IST, Published Date : May 31, 2023/12:21 pm IST

रायपुर : illegal Zarda factory in Raipur : रायपुर में फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने विधानसभा और मंदिर हसौद रोड को जोड़ने वाली रिंग रोड नंबर 3 में संचालित अवैध जर्दा फैक्ट्री के खिलाफ देर रात बड़ी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : ओम माथुर पर बरसे मंत्री कवासी लखमा, कहा ‘उन्हें खुद रमन, बृजमोहन पर भरोसा नहीं, RSS का राज नहीं चलेगा’

illegal Zarda factory in Raipur : अवैध फैक्ट्री से करीब 5 करोड़ रुपए कीमत का गुटखा, मसाला और मशीने जब्त की गई। टीम को फैक्टरी में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से फैक्टरी में काम करने आए 45 मजदूर भी मिले।

यह भी पढ़ें : जून का महीना होगा मनोरंजन से भरपूर, शाहिद की ‘ब्लडी डैडी’ से लेकर ‘द नाइट मैनेजर’ तक ये वेब सीरीज और फिल्में होंगी रिलीज 

illegal Zarda factory in Raipur : मजदूरों ने बताया की यहां सितार और माणिकचंद ब्रांड का जर्दा वाला गुटखा बनाया जाता है। मजदूरों के ठेकेदार का नाम भंवर सिंह है जबकि फैक्टरी मालिक का नाम गुरुमुख है। फिलहाल विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

संदीप शुक्ला, संवाददाता, IBC24

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers