PHQ से लौटने के बाद पूर्व TI का निधन, TI से DSP लिस्ट में था नाम, फिर भी नहीं हुआ था प्रमोशन
PHQ से लौटने के बाद पूर्व TI का निधन, TI से DSP लिस्ट में था नाम,! Former TI Asaaram Naruti Passes away after Return PHQ Raipur
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पूर्व टीआई के निधन की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि टीआई आसाराम नारूटी सोमवार को डीजीपी से मिलने पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे और वहां से लौटने के बाद उनका निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व TI आसाराम नारूटी का नाम बीते दिनों TI से DSP बनाए गए पुलिसकर्मियों की सूची में था। बावजूद इसके आसाराम का प्रमोशन नहीं हुआ। इसी बात को लेकर आसाराम डजीपी डीएम अवस्थी से मिलने पीएचक्यू पहुंचे थे। पुलिस मुख्यालय से लौटते वक्त आसाराम नारूटी को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया।
Read More: फेमस एक्ट्रेस ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट लिखकर कहा- ‘अब और नही झेल सकती’

Facebook



