गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने बलौदाबाजार जिले में बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को पांडुका से गिरफ्तार किया है। उस पर नौकरी लगाने के नाम पर 60 रुपए की ठगी करने का आरोप है। इतना ही नहीं उसने रकम के बदले में उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने में प्रयुक्त कंप्यूटर को भी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसा आरोपी कुलेश्वर साहू ने पांडुका थाना क्षेत्र में रहने वाले महेंद्र साहू से उनके कई रिश्तेदारों को नौकरी लगाने के नाम पर 60 लाख रुपए ठगी की. पैसे लेने के बाद उसने फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर नियुक्ति पत्र भी थमा दिया था। पीड़ित ने मामले की शिकायत पांडुका खाने में की थी। पुलिस ने आज आरोपी अभियंता कुलेश्वर साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4),336(3),338,340(2 ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आज न्यायालय में पेश किया था, जिसके बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. आरोपी अफसर के पास से पुलिस ने उसके बलौदा बाजार निवास से 40 हजार नगद, लैपटॉप प्रिंटर और बोलेरा वाहन जप्त किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अन्य तथ्यों की भी जांच कर रही है।