Aaj se milega berojgari bhatta

प्रदेश में आज से लागू होगी बेरोजगारी भत्ता योजना, सीधे खाता में आएगा पैसा…

प्रदेश में आज से लागू होगी बेरोजगारी भत्ता योजना, सीधे खाता में आएगा पैसा : From today unemployed youth of Chhattisgarh will get allowance money will come directly into account

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2023 / 07:11 AM IST, Published Date : April 1, 2023/7:11 am IST

रायपुर । Aaj se milega berojgari bhatta  प्रदेश में आज से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू हो जाएगी। इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह 2500 रुपए मिलेगा। आज से ही ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरु होगी। हितग्राहियों के बैंक खाते में सीधे पैसा आएगा।

इन्हें मिलेगा लाभ 

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
शिक्षित बेरोजगार युवा की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आवेदक के पास आय का कोई स्रोत उपलब्ध नहीं होना चाहिए।
उम्मीदवार के परिवार की सभी स्रोतों से मिलाकर वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एक परिवार के केवल एक ही युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवा के परिवार के किसी भी सदस्य को केंद्र एवं राज्य सरकार के किसी भी संस्था कार्यरत नहीं होना चाहिए।
ऐसे युवा बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र नहीं होंगे जिनके परिवार द्वारा इनकम टैक्स दिया जाता है।