Gariyaband News: तेंदुए की खाल के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, 4 फरार, ऐसे देने वाले थे वारदात को अंजाम

Gariyaband News: तेंदुए की खाल के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, 4 फरार, ऐसे देने वाले थे वारदात को अंजाम

Gariyaband News: तेंदुए की खाल के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, 4 फरार, ऐसे देने वाले थे वारदात को अंजाम

2 aAccused Arrested With Leopard Skin

Modified Date: October 8, 2023 / 01:13 pm IST
Published Date: October 8, 2023 12:35 pm IST

फ़ारूक़ मेमन, गरियाबंद:

2 aAccused Arrested With Leopard Skin: उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के एन्टी पोचिंग टीम ने उड़ीसा के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे शेड्यूल वन का वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल बरामद किया है। आरोपियों को न्यायालय के द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। तेंदुआ की खाल को देखने से प्रथम दृष्टि में यह 6 महीने के अंदर किया गया शिकार नजर आ रहा है। इस संबंध में उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक वरुण जैन का कहना है कि दो आरोपी पकड़े गए हैं और चार आरोपी अब भी फरार है। जल्द ही इनको भी हिरासत में लिया जाएगा सभी आरोपी उड़ीसा के हैं।

Read More: IND vs AUS World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाएंगे हिटमैन, तीन शॉट लगाते ही अपने नाम करेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड 

 ⁠

मोटरसाइकिल छत्तीसगढ़ आ रहे थे आरोपी

दरअसल उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक वरुण जैन को सूचना मिली थी कि उड़ीसा के 5-6 व्यक्ति मोटरसाइकिल छत्तीसगढ़ में तेंदुआ की खाल बेचने आ रहे थे। इस दृष्टिकोण से उन्होंने राज्य एंटी पोचिंग टीम को सतर्क किया मुखबिर के बताए समय अनुसार 4 मोटरसाइकिल में सवार 5-6 लोग तितल खूंटी गोहरापदर की ओर आ रहे थे जिन्हें रोक गया किंतु यह सभी लोग उल्टा वापस उड़ीसा की ओर भागने लगे।

Read More: Balrampur News: लोहे के एंगल और तार चोरी के करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से बरामद किए चोरी के माल

2 aAccused Arrested With Leopard Skin: पुलिस ने तत्काल इनका पीछा किया और उड़ीसा के बोडन के पास 2 लोग जो अलग-अलग मोटरसाइकिल में थे उन्हें पकड़ लिया गया। बाकी 4 लोग भागने में सफल हो गए । मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर उनके पास से एक तेंदुआ की  ताजा खाल बरामद हुआ है प्रकरण पर पी.ओ.आर. जारी करते हुए दोनों आरोपियों को देवभोग न्यायालय भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में