Chingra Pagaar Waterfall: आपने देखा क्या चिंगरापगार झरना? बरसात में सजी 120 फीट की वॉटरफॉल, सेल्फी पॉइंट बना पर्यटकों की पहली पसंद

छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चिंगरापगार झरना बरसात के मौसम में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। गरियाबंद से नजदीक नेशनल हाईवे से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह झरना, प्रकृति की गोद में 120 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी और हरी-भरी वादियां पर्यटकों का मन मोह लेती हैं

Chingra Pagaar Waterfall: आपने देखा क्या चिंगरापगार झरना? बरसात में सजी 120 फीट की वॉटरफॉल, सेल्फी पॉइंट बना पर्यटकों की पहली पसंद

Chingra Pagaar Waterfall/ Image Source: IBC24


Reported By: Farooq Memon,
Modified Date: July 10, 2025 / 01:45 pm IST
Published Date: July 10, 2025 1:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चिंगरापगार झरना बना पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह,
  • हरी-भरी वादियों के बीच रोचक नजारा,
  • सेल्फी पॉइंट बना पर्यटकों की पसंद,

गरियाबंद: Gariyaband News: छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चिंगरापगार झरना बरसात के मौसम में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। गरियाबंद से नजदीक नेशनल हाईवे से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। Chingra Pagaar Waterfall

Read More : Morena Rape News: बाप-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार! सौतेले पिता ने मासूम बेटी से किया रेप, चीखने की आवाज सुनकर पहुंची मां, फिर…

Chingra Pagaar Waterfall: प्रकृति की गोद में 120 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी और हरी-भरी वादियां पर्यटकों का मन मोह लेती हैं जहां वे पानी में भीगकर प्रकृति का आनंद लेने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। वन विभाग ने इस स्थल को और आकर्षक बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं।

 ⁠

Read More : छत्तीसगढ़ में मेडिकल चमत्कार! महिला के पेट से निकाला 10.660 किलो का ट्यूमर, जटिल सर्जरी रही सफल

Gariyaband News: पत्थरों पर वन भैंसा, बाघ, मोर, भालू, हिरण जैसी कलाकृतियां उकेरी गई हैं, जो पर्यटकों के बीच सेल्फी पॉइंट के रूप में लोकप्रिय हो रही हैं। पहले अंतिम 100 मीटर की यात्रा में बड़े बड़े पत्थरों के कारण पर्यटकों को परेशानी होती थी, लेकिन वन विभाग ने इसे ठीक करवाकर सुगम बनाने का प्रयास किया है।

Read More :  बस को ले डूबा लापरवाह ड्राइवर का ये फैसला, उफनते नाले में बह गई यात्रियों से भरी बस, ग्रामीणों ने बचाई 2 दर्जन लोगों की जान

Chingra Pagaar Waterfall: बुधवार शाम को यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। अनुमान है कि शनिवार और रविवार को 10,000 से अधिक पर्यटक इस खूबसूरत स्थल का दीदार करने पहुंचेंगे। पर्यटक तीरथ साहू और यशवंत साहू ने चिंगारापगार झरने को बड़े शहरों के वाटर पार्क से भी अधिक सुंदर और रोमांचक बताया।

Read More : Sarangarh News: छत से टपकता पानी, दीवारों में दरारें… स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चे जान जोखिम में डालकर कर रहे पढ़ाई

Gariyaband News: पर्यटक तीरथ साहू ने कहा की रायपुर के आसपास प्रकृति की गोद में इतनी खूबसूरत जगह कहीं और नहीं है। लोगों को यहां जरूर आना चाहिए। चिंगारापगार झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बेहतर नजारों के साथ पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।