Home » Chhattisgarh » Sarangarh News: Children are studying in Swami Atmanand School by risking their lives
Sarangarh News: छत से टपकता पानी, दीवारों में दरारें… स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चे जान जोखिम में डालकर कर रहे पढ़ाई
स्वामी आत्मानंद स्कूल, बालपुर गांव में एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। छत से पानी टपकता है, दीवारों में दरारें हैं और छप्पर कभी भी गिर सकता है, जिससे बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है।
Publish Date - July 10, 2025 / 12:29 PM IST,
Updated On - July 10, 2025 / 12:29 PM IST
Sarangarh News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई कर रहे बच्चे,
तीन साल से सुधार की मांग बेअसर,
हर दिन हादसे का खतरा,
सारंगढ़: Sarangarh News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। बालपुर गांव में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चे जान हथेली पर रखकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
Sarangarh News: दरअसल यह स्कूल पिछले तीन वर्षों से एक पुराने प्राइमरी स्कूल भवन में संचालित हो रहा है। लेकिन अब इस भवन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। दीवारों में गहरी दरारें हैं, छत का छप्पर जर्जर हो चुका है और बारिश के दिनों में पानी टपकना आम बात हो गई है। इन हालातों में बच्चों की जान हर दिन खतरे में है। वही स्कूल में पढ़ाई कर रहे स्कूली बच्चों के पलक ने कहा कि स्कूल पूरी तरह जर्जर हो गई है।
Sarangarh News: स्कूल के कमरों के छप्पड़ गिर रहे है। जगह जगह दीवार फट गए है और छत से पानी टपक रहा है। पलक ने नया स्कूल भवन की मांग की है स्कूल के प्राचार्य द्वारा कई बार जिला शिक्षा अधिकारी और जिले के कलेक्टर को जानकारी दी गई है और नया भवन बनाने की मांग की गई है। लेकिन अफसोस आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Sarangarh News: सवाल उठता है कि क्या एक आदर्श स्कूल योजना के तहत खुला यह स्कूल ऐसे हालात में शिक्षा का आदर्श बन पाएगा? या फिर प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा है ? अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस गम्भीर मामले पर कब संज्ञान लेता है और बच्चों को सुरक्षित शिक्षा का वातावरण कब मिल पाता है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई किस हालात में हो रही है?
स्वामी आत्मानंद स्कूल, बालपुर गांव में एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। छत से पानी टपकता है, दीवारों में दरारें हैं और छप्पर कभी भी गिर सकता है, जिससे बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है।
क्या "स्वामी आत्मानंद स्कूल" के लिए नया भवन बनाया जा रहा है?
अभी तक नया भवन स्वीकृत नहीं हुआ है। स्कूल प्रशासन ने कई बार जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से अनुरोध किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
"स्वामी आत्मानंद स्कूल" योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अंग्रेज़ी माध्यम में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना है। लेकिन वर्तमान हालात योजना की गंभीर विफलता को दर्शाते हैं।
क्या स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रशासनिक लापरवाही का शिकार है?
हाँ, स्कूल की हालत को देखते हुए यह स्पष्ट है कि प्रशासन ने लंबे समय से इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है?
बच्चों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द नया भवन बनाना, अस्थायी सुरक्षित कक्षों की व्यवस्था करना और प्रशासन द्वारा नियमित निरीक्षण आवश्यक है।