Deepak Baij on BJP: ‘एक पेड़ मां के नाम और पूरा जंगल बाप के नाम’, दीपक बैज बोले- मैनपाट में नैन मटक्का करने और पिकनिक मनाने गई थी सरकार
Deepak Baij on BJP : स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ उन्होंने मुख्यमंत्री और वन मंत्री को लिया आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- एक पेड़ मां के नाम और पूरा जंगल बाप के नाम जैसी स्थिति चल रही है।
Deepak Baij on BJP, image source: ibc24
- मैनपाट में नैन मटक्का करने और पिकनिक मनाने गई थी सरकार
- बीजेपी सरकार से मांगा रिपोर्ट कार्ड
- बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर वर्ग को लेकर विवादित बयान
गरियाबंद: Deepak Baij on BJP, गरियाबंद जिले के मैनपुर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जन न्याय यात्रा का शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने कई तीखे बयान दिए। स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ उन्होंने मुख्यमंत्री और वन मंत्री को लिया आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- एक पेड़ मां के नाम और पूरा जंगल बाप के नाम जैसी स्थिति चल रही है।
उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री एक पेड़ लगाते फोटो सोशल मीडिया में डालते हैं और अडानी के लिए लाखों पेड़ कटवाते हैं। जल जंगल जमीन कुछ सुरक्षित नहीं सरकार सब बेच रही। आगे उन्होंने तंज करते हुए कहां प्रदेश अध्यक्ष का मोबाइल गुम जाता है तो वन मंत्री केदार कश्यप बोलते हैं। मगर लाखों पेड़ कटते हैं तो उनका मुंह नहीं खुलता। अडानी के फेविकोल से मुंह मजबूत जुड़ा हुआ जो है। बस्तर की लोहे की खदानें बिक गई, सरगुजा की कोलमाइंस बिक गई, रायगढ़ के तमनार में हजारों पेड़ कटवा रहे, जनता इससे त्रस्त है, 3 साल बाद फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
मैनपाट में नैन मटक्का करने और पिकनिक मनाने गई थी सरकार
Deepak Baij on BJP, बता दें कि इसके पहले भी पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर वर्ग को लेकर विवादित बयान दिया था। दीपक बैज के मुताबिक चिंतन शिविर में सरकार नैन मटक्का करने और पिकनिक मनाने के लिए गई थी। दीपक बैज के मुताबिक जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा सरकार बर्बाद कर रही है।
बीजेपी सरकार से मांगा रिपोर्ट कार्ड
इस दौरान दीपक बैज ने सवाल किया कि क्या सरकार के पास इतना अधिक समय है कि वो मैनपाट जाकर ये सब करे? डेढ़ साल में सरकार ने जनता के लिए क्या-क्या किया, इसका हिसाब दें। वहीं दीपक बैज के इस बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
आपको बता दें कि दीपक बैज गरियाबंद के मैनपुर से कांग्रेस की जन न्याय यात्रा शुरु की है। ये यात्रा मैनपुर से शुरू होकर 140 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए राज्यपाल निवास तक जाएगी। यात्रा के दौरान कांग्रेस सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित 09 प्रमुख मुद्दों को उठाएगी और सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाएगी।
read more; Chhattisgarh Flood: बाढ़ का कहर, Balod शहर का नया बस स्टैंड बना तालाब!
read more: ओयो ने व्यावसायिक यात्रा पेशकशों के विस्तार के लिए यात्रा के साथ साझेदारी की

Facebook



