Gariyaband News: बाजार से लौटते ही लापता हुआ था गंगाधर, 5 दिन बाद खेत में मिली लाश, हालत देख दहल उठे ग्रामीण
Gariyaband News: बाजार से लौटते ही लापता हुआ था गंगाधर, 5 दिन बाद खेत में मिली लाश, हालत देख दहल उठे ग्रामीण
Gariyaband News/Image Source: IBC24
- खेत मे एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद
- मृतक की पहचान गंगाधर ध्रुव के रूप में हुई
- बाजार से घर लौटने के बाद अचानक लापता हो गए थे
गरियाबंद: Gariyaband News: गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र के झरगांव के खपरा पारा में खेत मे एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान गंगाधर ध्रुव के रूप में हुई है। गंगाधर बीते बुधवार बाजार से घर लौटने के बाद अचानक लापता हो गए था।
Read More : एक साथ आए दुनिया के तीन ताकतवर नेता, पीएम ने रूसी राष्ट्रपति को लगाया गले, देखें तस्वीरें
Gariyaband News: परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। शव की स्थिति से साफ है कि मौत कई दिन पहले हुई होगी। मौत सामान्य है या किसी साजिश का नतीजा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read More : बढ़ गई इन कर्मचारियों के नौकरी करने की उम्र, प्रदेश सरकार ने दे दी बड़ी सौगात
Gariyaband News: फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत इकट्ठा किए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद ही रहस्य से पर्दा उठे सकेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि गुमशुदा व्यक्ति की लाश बीते 5 दिनों के बाद मिली है।

Facebook



