Pendra News: गांव के ही युवक ने देवी चौराहा के अंदर की ऐसी हरकत, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा

गांव के ही युवक ने देवी चौराहा के अंदर की ऐसी हरकत, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा The youth of the village did such an act in Devi Chauraha

Pendra News: गांव के ही युवक ने देवी चौराहा के अंदर की ऐसी हरकत, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा

Accused of theft of offering material and disorganization of goods arrested in Devi Chauraha

Modified Date: April 23, 2023 / 11:30 am IST
Published Date: April 23, 2023 11:29 am IST

Accused of stealing offering material inside Devi Chauraha arrested: पेंड्रा। जिले के कोटमीचौकी इलाके में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है, जहां गांव के ही एक युवक ने गांव में स्थित धार्मिक स्थल देवी चौराहा में तोड़फोड़ करते हुए सामानों को अस्त-व्यस्त कर दिया। मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE:  ट्रेंकुलाइज करके वापस कूनो लाया गया चीता पवन, 7 दिनों से आबादी क्षेत्रों में कर रहा था भ्रमण 

दरअसल मामला कोटमी चौकी क्षेत्र के कंचन्डीह गांव है, यहां स्थित देवी चौराहा में गांव के ही चंद्रभान पहुंचकर गेट का ताला तोड़कर देवी चौराहा के अंदर स्थित पूजा-पाठ के सामानों सहित अन्य सामानों को तोड़फोड़ करते हुए अस्त-व्यस्त कर दिया, वहीं देवी चढ़ावा सामग्री की चोरी भी कर लिया। मामले की जानकारी लगने पर कंचनडीह गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और गांव के सरपंच धर्म सिंह के नेतृत्व में कोटमी चौकी पहुंचे जहां आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।

READ MORE: पत्नी का चचेरे भाई से फोन पर बात करना गुजरा नागवार, गुस्साएं पति ने उठाया खौफनाक कदम 

Accused of stealing offering material inside Devi Chauraha arrested: मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक चंद्रभान को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब है कि गांव में आस्था का मुख्य केंद्र देवी चौराहा होता है जहां ग्रामीण जन बड़ी श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना किया करते हैं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में