Ajit Jogi Statue Dispute: अजीत जोगी की मूर्ति को लेकर गरजा जोगी परिवार, सड़क पर उतरे समर्थक, प्रशासन को दिया 1 महीने का अल्टीमेटम
अजीत जोगी की मूर्ति को लेकर गरजा जोगी परिवार...Ajit Jogi Statue Dispute: Jogi family roared over Ajit Jogi's statue, supporters took
Ajit Jogi Statue Dispute | Image Source | IBC24
- पेंड्रा- अजीत जोगी मूर्ति विवाद मामला,
- रेणु जोगी और अमित जोगी पावर हाउस तिराहे में किया प्रदर्शन,
- मूर्ति स्थापना के लिए प्रशासन को 1 महीने का अल्टीमेटम दिया,
पेंड्रा: Ajit Jogi Statue Dispute: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की मूर्ति विवाद में बड़ा अपडेट सामने आया है। स्वर्गीय अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी, पुत्र अजीज जोगी, बहू रिचा जोगी समेत हजारों जोगी समर्थक अजीत जोगी के समाधि स्थल के पास पावर हाउस तिराहे पर एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
Ajit Jogi Statue Dispute: जोगी परिवार ने प्रशासन को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है कि इसी स्थान, यानि ज्योतिपुर तिराहे पर स्वर्गीय अजीत जोगी की मूर्ति ससम्मान स्थापित की जाए। साथ ही रात के अंधेरे में अजीत जोगी की मूर्ति हटाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम भी प्रशासन को सौंपा गया है।
Ajit Jogi Statue Dispute: स्वर्गीय अजीत जोगी की पांचवीं पुण्यतिथि पर गौरेला पेंड्रा पहुंची जोगी परिवार के साथ हजारों जोगी समर्थक भी मौजूद रहे। इस मौके पर सभी ने प्रशासन को मूर्ति स्थापना के लिए ज्ञापन सौंपा और मांग की कि उनकी इच्छानुसार सम्मानजनक तरीके से मूर्ति स्थापित की जाए। यह आंदोलन आज भी जारी है और जोगी समर्थक प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

Facebook



