Publish Date - May 29, 2025 / 02:54 PM IST,
Updated On - May 29, 2025 / 03:00 PM IST
Ladli Behna Yojana | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान,
पांच साल में लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 3000 रुपये की सहायता,
सारणी में आयोजित महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन में की घोषणा,
बैतूल: Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण और सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार लाड़ली बहनों को अगले पांच वर्षों के भीतर प्रतिमाह 3000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। यह घोषणा उन्होंने बुधवार को बैतूल जिले के सारणी में आयोजित महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन में की।
Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। उन्होंने कहा की जब चुनाव हुआ था तब लाड़ली बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए गए थे। पिछले वर्ष यह राशि बढ़ाकर 1230 रुपये कर दी गई। अब धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर अगले पांच सालों में 3000 रुपये प्रतिमाह तक किया जाएगा।
Ladli Behna Yojana: डॉ. मोहन यादव ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा,की कांग्रेस पूछ रही है कि पैसे कहां से आएंगे। मैं बहनों से कहना चाहता हूं कि चिंता मत करें केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस योजना को सफल बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार न केवल आर्थिक सहायता दे रही है बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत भी कार्य कर रही है। इस योजना के माध्यम से हर बहन को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वरोजगार के योग्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।