Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, जानें कैसे मिलेगा लाभ

लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए...Ladli Behna Yojana: Good news for Ladli sisters! CM Mohan Yadav made a big

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 02:54 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 03:00 PM IST

Ladli Behna Yojana | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान,
  • पांच साल में लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 3000 रुपये की सहायता,
  • सारणी में आयोजित महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन में की घोषणा,

बैतूल: Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण और सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार लाड़ली बहनों को अगले पांच वर्षों के भीतर प्रतिमाह 3000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। यह घोषणा उन्होंने बुधवार को बैतूल जिले के सारणी में आयोजित महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन में की।

Read More : Chhattisgarh Coal Levy Scam: रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, छत्तीसगढ़ में रहने पर रोक

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। उन्होंने कहा की जब चुनाव हुआ था तब लाड़ली बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए गए थे। पिछले वर्ष यह राशि बढ़ाकर 1230 रुपये कर दी गई। अब धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर अगले पांच सालों में 3000 रुपये प्रतिमाह तक किया जाएगा।

Read More : Indore Couple Missing Shillong: लापता नवविवाहित जोड़ा राजा और सोनम रघुवंशी का अब तक सुराग नहीं, परिजनों ने किया 5 लाख रुपए इनाम का ऐलान

Ladli Behna Yojana: डॉ. मोहन यादव ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा,की कांग्रेस पूछ रही है कि पैसे कहां से आएंगे। मैं बहनों से कहना चाहता हूं कि चिंता मत करें केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस योजना को सफल बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार न केवल आर्थिक सहायता दे रही है बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत भी कार्य कर रही है। इस योजना के माध्यम से हर बहन को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वरोजगार के योग्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को कितनी राशि मिलेगी?

"लाड़ली बहना योजना" के तहत राज्य सरकार अगले 5 वर्षों में सहायता राशि को बढ़ाकर ₹3000 प्रति माह तक करेगी।

क्या "लाड़ली बहना योजना" की राशि एक बार में ₹3000 होगी?

नहीं, "लाड़ली बहना योजना" की राशि चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जाएगी। अभी यह ₹1230 है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।

"लाड़ली बहना योजना" के पैसे कहां से आएंगे?

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि "लाड़ली बहना योजना" को राज्य और केंद्र सरकार मिलकर फंड करेंगी, इसलिए बहनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

"लाड़ली बहना योजना" का उद्देश्य क्या है?

"लाड़ली बहना योजना" का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

क्या "लाड़ली बहना योजना" के साथ अन्य योजनाएं भी लागू होंगी?

हां, सरकार "लखपति दीदी योजना" जैसी योजनाओं के माध्यम से भी महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित कर रही है।