Marwahi News: झुंड से बिछड़े दंतैल हाथी ने मचाया कोहराम, कई घरों को तोड़ा, जान बचाकर भाग रहे ग्रामीण

Elephant attack: पिछले 24 घंटे में एक हाथी ने कई घरों को तोड़ दिया है और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। हाथी के आतंक से भयभीत गांव के लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं।

Marwahi News: झुंड से बिछड़े दंतैल हाथी ने मचाया कोहराम, कई घरों को तोड़ा, जान बचाकर भाग रहे ग्रामीण
Modified Date: September 7, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: September 7, 2025 4:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्रामीणों को हाथियों के करीब जाने से रोकने के लिए मुनादी
  • हाथी के आतंक से भयभीत गांव के लोग
  • रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में दल से बिछड़े एक हाथी की मौत

मरवाही: Elephant attack in Marwahi , मरवाही में ए​क हाथी के उत्पात से पूरे खेत्र में चिंता की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि मरवाही वन मंडल में हाथियों का दल पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंक मचा रहा है। पिछले 24 घंटे में एक हाथी ने कई घरों को तोड़ दिया है और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। हाथी के आतंक से भयभीत गांव के लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं।

हाथी के उत्पात की घटना के बाद से वन विभाग की टीम हाथियों की मूवमेंट पर निगरानी रख रही है और ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की जनहानि को टाला जा सके। हाथियों के दल में शामिल वयस्क नर हाथी अपने साथी से बिछुड़ गया है, जिससे वह गुस्से में है और उत्पात मचा रहा है। वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए टीमों का गठन किया है।

 ⁠

ग्रामीणों को हाथियों के करीब जाने से रोकने के लिए मुनादी

वहीं वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को हाथियों के करीब जाने से रोकने के लिए मुनादी की जा रही है। वन विभाग की डीएफओ ग्रीष्मी चाँद ने कहा है कि प्रभावित किसानों को शासन के नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। ग्रामीणों को हाथियों के पास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की जनहानि को टाला जा सके।

दल से बिछड़े एक हाथी की मौत

इधर रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में दल से बिछड़े एक हाथी की मौत हो गई है। यह हाथी कल रात झारखंड से भटककर गम्हरिया गांव के जंगल में पहुंचा था। आज सुबह उसकी मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। डीएफओ की मौजूदगी में डॉक्टरों का पैनल मृत हाथी का पोस्टमार्टम कर रहा है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि हाथी की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या किसी अन्य वजह से। गांव में हाथी की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। स्थिति को नियंत्रित करने और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी कराने के लिए वन अमला मौके पर तैनात है।

read more:  Shigeru Ishiba Resign: इस्तीफा देंगे प्रधानमंत्री! संसदीय चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेने का शिगेरु इशिबा पर बढ़ा दबाव 

read more:  Fiance dies while Sex: शादी से पहले नाबालिग मंगेतर से सेक्स करने पहुंचा था होने वाला दूल्हा, कुछ देर बाद कमरे में मिली होने वाली दुल्हन की लाश, जानिए कैसे हुई मौत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com