Fiance dies while Sex: शादी से पहले नाबालिग मंगेतर से सेक्स करने पहुंचा था होने वाला दूल्हा / Image Source: Symbolic
पालघर: Fiance dies while Sex before Marriage जिले की एक नाबालिग की शादी से पहले हत्या का मामला सामने आया है। हैरानी की बात तो ये है कि नाबालिग की हत्या उसके मंगेतर ने की है। बताया जा रहा है कि नाबालिग से उसके मंगेतर ने शादी से पहले सेक्स करने की डिमांड की थी, लेकिन जब होने वाली दुल्हन ने मना कर दिया तो वह बौखला गया। गुस्से में मंगेतर ने नाबालिग का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Fiance dies while Sex before Marriage मिली जानकारी के अनुसार यह घटना इस हफ्ते की शुरुआत में जव्हार इलाके के बिवलधर गांव में हुई। लड़का और लड़की एक-दूसरे से प्यार करते थे और उनकी सगाई हो चुकी थी। वह अक्सर लड़की से मिलने आता था। मंगलवार को लड़की के माता-पिता खेत गए हुए थे। इस दौरान आरोपी लड़का उनके घर पहुंचा और लड़की के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।
रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ने अपने मंगेतर की इस मांग का विरोध किया। इससे वह गुस्से में आ गया और लड़की को बुरी तरह पीटने लगा, फिर उसका गला दबाकर मार डाला। इसके बाद वह घर से भाग गया। पड़ोसियों को कुछ देर बाद घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बुधवार को तलाशी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।