Pendra news: हनुमान मंदिर में चांदी के छत्र और मुकुट की चोरी, दस दिनों में चोरों ने तीन बड़े मंदिर में किया हाथ साफ

हनुमान मंदिर में चांदी के छत्र और मुकुट की चोरी Thieves took away silver umbrella and crown from Hanuman temple

Pendra news: हनुमान मंदिर में चांदी के छत्र और मुकुट की चोरी, दस दिनों में चोरों ने तीन बड़े मंदिर में किया हाथ साफ

Thieves took away silver umbrella and crown from Hanuman temple

Modified Date: May 4, 2023 / 04:24 pm IST
Published Date: May 4, 2023 4:24 pm IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के मंदिरों में चोरों की नजर है। पिछले दस दिनों में चोरों ने तीन मंदिरों को निशाना बनाकर मंदिर में रखे आभूषणों और नगदी की चोरी कर चुके हैं। ताजा मामला जिले के पेंड्रा थाना इलाके के केड़िया बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर का है, जहां बुधवार की सुबह अज्ञात चोर ने मंदिर परिसर में लगे चांदी के छत्र, मुकुट और दान पेटी में रखे पैसे चुराकर फरार हो गए।

READ MORE: कांग्रेस पार्षदों ने कार्यालय में जड़ा ताला, नपं अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

मंदिर कमेटी के अनुसार, सुबह जब मंदिर खोलने का समय हुआ तो अंदर सब बिखरा हुआ था। चोरों को अंदर रखे चांदी के छत्र, मुकुट व दान पेटी में रखे पैसों की पूरी जानकारी थी। चोर बुधवार की सुबह 4 बजकर 13 मिटन पर अपनी बाइक से हनुमान मन्दिर पहुंचा है और सुबह 4 बजकर 21 मिनट में मन्दिर से चोरी करके भाग गया। चोरी की पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

 ⁠

READ MORE: छत्तीसगढ़ के इस गांव में आज तक नहीं हुई पानी की किल्लत 

चोरी की शिकायत मंदिर कमेटी के द्वारा पेंड्रा पुलिस से की गई है। बीते दस दिनों में जिस तरह से चोरों ने जिले के तीन मंदिरों, जिसमें एसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित शिव मंदिर और मरवाही के कुम्हारी में राधा कृष्ण मंदिर को निशाना बनाया है। जिले में लगातार हो रही चोरी ने पुलिस गश्त की पोल खोल कर रख दी है। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में