Sandhya Sahu Committed Suicide: छत्तीसगढ़ की ‘गोल्डन गर्ल’ संध्या साहू ने लगाई फांसी, घर में फंदे से लटका मिला शव, जीत चुकी थी गोल्ड मेडल समेत कई पदक
Sandhya Sahu Committed Suicide: छत्तीसगढ़ की 'गोल्डन गर्ल' संध्या साहू ने लगाई फांसी, घर में फंदे से लटका मिला शव, जीत चुकी थी गोल्ड मेडल समेत कई पदक
Sandhya Sahu Committed Suicide | Photo Credit: IBC24
गरियाबंद: Sandhya Sahu committed suicide जिले के छुरा नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक ‘गोल्डन गर्ल’ संध्या साहू ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि घर में किचन में फंदे से लटकी लाश मिली है। घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई है।
Sandhya Sahu committed suicide मिली जानकारी के अनुसार, मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, घटना के समय संध्या की मां नहाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान जब वो नहाकर लौटी तो उन्होंने अपनी बेटी को घर के किचन में फंदे से लटकते देखा, इस दौरान वे बचाने की भी कोशिश की लेकिन तब तक संध्या दम तोड़ चुकी थी। जिसके बाद उनकी मां ने शोर गुल मचाया शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा लेकर पहुंचे। लेकिन यहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि संध्या साहू राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन में गोल्ड सहित 6 पदक जीत चुकी है। मृतका छुरा नगर के आवासपारा क्षेत्र की रहने वाली थी और वर्तमान में कचना धुरवा महाविद्यालय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी। उसको क्षेत्र में ‘छुरा की गोल्डन गर्ल’ पुकराते थे।

Facebook



