Anganwadi Workers Salary Hike: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा, सरकार ने सैलरी में की इतनी बढ़ोतरी, अब हर महीने खाते में आएंगे इतने पैसे

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा, सरकार ने सैलरी में की इतनी बढ़ोतरी, Government Issued Order to Increase Salary of Anganwadi Workers by 10 Percent

Anganwadi Workers Salary Hike: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा, सरकार ने सैलरी में की इतनी बढ़ोतरी, अब हर महीने खाते में आएंगे इतने पैसे

Order to Increase Salary of Anganwadi Workers

Modified Date: June 25, 2025 / 09:09 pm IST
Published Date: June 25, 2025 9:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी, लंबे समय से चल रही मांग पूरी।
  • 3688 भवनों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ का बजट निर्धारित।
  • 'अमृत आहार', 'न्यूट्री-किट', 'सखी केंद्र', 'उड़ान योजना' आदि की गहन समीक्षा और क्रियान्वयन के निर्देश।

जयपुरः Order to Increase Salary of Anganwadi Workers: आंगनबाड़ियों में काम करने वाली महिला कार्यकर्ता के पास कई तरह के काम होते हैं। वैसे तो उनकी नियुक्ति मूल रूप से छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए होती है, लेकिन समय-समय पर उनकी भूमिका बदल जाती है। चुनाव के समय बीएलओ बन जाती है तो जनगणना के समय घरो घर जाकर सर्वे करती हैं। काम के अनुसार उनकी सैलरी बहुत कम होती है। समय-समय पर अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए आंदोलन करती है, लेकिन बिरले सरकार की उनकी मांगों पर विचार करती है। इसी बीच अब राजस्थान सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि की है। राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी की अध्यक्षता में सचिवालय में विभागीय समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है।

Read More : Love Jihad Controversy: ‘लव जिहाद’ शब्द पर नहीं लगेगी रोक, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, कहा– सुनवाई लायक नहीं

Order to Increase Salary of Anganwadi Workers: इस दौरान कई और अहम फैसले भी लिए गए हैं। पोषण आहार में दूध की मात्रा बढ़ाने और आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया गया है। 3688 भवनों की मरम्मत के लिए समग्र शिक्षा अभियान से समन्वय का सुझाव भी दिया गया। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने ‘अमृत आहार योजना’ के अंतर्गत सप्ताह में 5 दिन वितरित किए जा रहें दूध को मात्रा बढ़ाकर वितरित किए जाने पर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही ‘न्यूट्री-किट योजना’ के प्रभावी क्रियान्वयन की स्थिति जानी। राज्य सरकारी की ओर से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में किए गए उल्लेखनीय प्रदर्शन की भी सराहना की गई। इसमें राजस्थान अव्वल नंबर पर आया है

 ⁠

Read More : Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर महिलाएं क्यों पहनती है हरी चूड़ियां ? जानें इसके पीछे का कारण और महत्व 

कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई

Order to Increase Salary of Anganwadi Workers पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केंद्र, हाई-प्रोफाइल आंगनबाड़ी, सखी केंद्र, उड़ान योजना, नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, कौशल सामर्थ्य योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे कार्यक्रमों की भी गहन समीक्षा की गई और समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। आवश्यकतानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के भी निर्देश भी दिए गए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।