Reported By: Netram Baghel
,Sakti Murder News | Photo Credit: IBC24
सक्ती: Sakti Murder News प्रदेश में अपराध का ग्राफ एक बार फिर बढ़ गया है। यहां एक आए दिन अलग अलग जिलों से चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि पोते ने अपने ही दादा की हत्या कर दी है। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Sakti Murder News मिली जानकारी के अनुसार, मामला 10 सितंबर का है। जहां सक्ती जिले के छपोरा गांव में एक युवक ने अपने ही दादा की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी गोविंदा रॉय अपने दादा फिरत राम राय को तीन चार थप्पड़ मार दिया। जिससे वो बेहोश हो गया। जिसके बाद बेहोश हालात में उसे कुएं में डाल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी। जिस पर पुलिस ने जांच कर शव को कुएं से बाहर निकलवाया और शव को पीएम के लिए भेज दिया था। जब पीएम रिपोर्ट आई और हत्या की आशंका हुई तब पुलिस ने जांच की तब आरोपी पोता ही निकला जिस पर हत्या के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी के तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। आरोपी भागने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। जहां से पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया।