Publish Date - September 12, 2025 / 03:24 PM IST,
Updated On - September 12, 2025 / 03:24 PM IST
Korba News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
नाबालिग मां बनी तो खुला राज,
निजी अस्पताल में बच्चे का जन्म,
पुलिस जांच में जुटी,
कोरबा: Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा के एक निजी अस्पताल, टीपी नगर स्थित डीके हॉस्पिटल में एक नाबालिग लड़की ने शिशु को जन्म दिया है। हालांकि अस्पताल में युवती की उम्र 18 साल बताई गई थी लेकिन डॉक्टरों को परिजनों पर शक हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
Korba News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीके हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पुलिस को एक आवेदन दिया, जिसमें एक नवजात के जन्म का ज़िक्र है। आवेदन में बताया गया है कि जन्म देने वाली लड़की की उम्र 18 साल बताई गई है, लेकिन संदेह होने पर पुलिस को जानकारी दी गई। कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने इस घटना की पुष्टि की है।
Korba News: सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि अस्पताल के आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना दर्शाती है कि निजी अस्पतालों को भी इस तरह के मामलों में सतर्कता बरतनी चाहिए क्योंकि लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।