नाती ने खोला दादा के मौत का राज, बेटे ने ही की थी बुजुर्ग की हत्या, लाश को यहां लगाया था ठिकाने
नाती ने खोला दादा के मौत का राज, बेटे ने ही की थी बुजुर्ग की हत्या : Grandson revealed secret of grandfather's death, son had killed elderly
बलौदाबाजारः एक बार फिर इंसानियत और मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बलौदाबाजार में सगे बेटे ने ही अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर घर में बॉडी को दफना दिया। जिसका चश्मदीद गवाह कोई और नहीं मृतक का नाती यानी आरोपी का 6 साल का बेटा नागेश था। नागेश ने घर वालों और पुलिस को बताया कि उसका पिता ने पहले उसके दादा को मारा फिर घर के ही बॉडी के गड्ढे में डालकर मिट्टी और ईट से दफन कर दिया, पूरा मामला लवन थाना के ग्राम सिंघारी का है।
Read more : ‘पेसा’ का ट्रंप कार्ड.. अब क्या करेगी BJP? आखिर पेसा छत्तीसगढ़ के अनुसूचित क्षेत्रों में कैसे होगा लागू?
बताया जा रहा है कि आरोपी शराब और गांजे के नशे का आदी था। नशे की हालत में आरोपी नरसिंग पटेल ने आज तड़के सुबह बाप बेटे में फिर कहा सुनी हुआ और आरोपी नरसिंग ने घर मे रखे घाट के लकड़ी से मार मारकर पहले हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



