जीआरपी पुलिस ने जब्त किया एक क्विंटल गांजा, 6 तस्कर गिरफ्तार, पूछतछ जारी

one quintal ganja in Raipur : जीआरपी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की तस्करी करने वाले गैंग के 6 तस्करो को गिरफ्तार करके

जीआरपी पुलिस ने जब्त किया एक क्विंटल गांजा, 6 तस्कर गिरफ्तार, पूछतछ जारी

one quintal ganja in Raipur

Modified Date: February 1, 2023 / 09:54 pm IST
Published Date: February 1, 2023 9:54 pm IST

रायपुर : one quintal ganja in Raipur : जीआरपी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की तस्करी करने वाले गैंग के 6 तस्करो को गिरफ्तार करके करीब 100 किलो गांजा जब्त किया है। जीआरपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस बात की सूचना मिल रही थी कि गांजे की एक बड़ी खेप ट्रेन के जरिए रायपुर से गुजरने वाली है। पुलिस की टीम ने समता एक्सप्रेस की सघन चैकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें : Union Budget 2023 : पूर्व मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय बजट की आलोचना, कहा – केंद्र सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियां अब भी जारी 

one quintal ganja in Raipur :  इस दौरान ट्रेन की एसी बोगी बी-1 में सफर कर रहे 6 युवको को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद उनको थाने लाकर उनके बैग की तलाशी ली गई। इस दौरान उनके बैग से करीब 1 क्विंटल गांजा जब्त किया है। शुरूआती पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि गांजे की खेप समता एक्सप्रेस की बी 1 बोगी में उड़ीसा के रायगढ़ा से रायपुर लेकर आ रहे थे। लेकिन आगे कहां सप्लाई करना था ये आरोपियो ने नही बताया। इसके बाद जीआरपी पुलिस ने आऱोपियो को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर पुछताछ में जुटी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Delhi Mayor Election: राजधानी में इस दिन होगा मेयर का चुनाव, हंगामे के कारण दो बार टल चूका है इलेक्शन 

one quintal ganja in Raipur :  गिरफ्तार तस्करो में 1 रायपुर 4 उड़ीसा और 1 यूपी का रहने वाला है। जब्त गांजे की कीमत करीब 10 लाख 84 हजार रुपए। प्रवीण सिंह मंदिर हसौद रायपुर,अक्षय पाल, रायगढ़ा उड़ीसा,रवि बीड़िकर रायगढ़ा उड़ीसा, बिज्जू पालका,रायगढ़ा उड़ीसा,चिन्नू श्रीराम, रायगढ़ा उड़ीसा समेत प्रीतम रायदास,बांदा,यूपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.