छत्तीसगढ़ के चार संभागों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारी बारिश के आसार है। प्रदेश के चार संभागों में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: September 29, 2021 10:48 am IST

Heavy rain in Chhattisgarh today

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारी बारिश के आसार है। प्रदेश के चार संभागों में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं आज सुबह से राजधानी समेत अन्य जिलों में सुबह से बूंदाबंदी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें :  सौरभ तिवारी और हार्दिक पंड्या की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने पंजाब को हराया, 6 विकेट से जीता मैच

 ⁠

बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से गुलाब चक्रवात के असर से तापमान में भारी गिरावट आई है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में चक्रवात के असर से बारिश हुई है। वहीं ठंडी हवाओं से तापमान में कमी आई है।

ये भी पढ़ें : BJYM के मंडल अध्यक्ष और उसके भाई पर चाकू से हमला, BJP ने किया मोहन थाने का घेराव

वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं चार संभाग के 20 से ज्यादा ज़िलों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी हुआ है। इधर दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें : 3 प्रमुख मांगों को लेकर गेस्ट लेक्चरर्स ने किया प्रदर्शन, सामूहिक मुंडन करवा कर जताया विरोध


लेखक के बारे में