छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rains again in Chhattisgarh, Meteorological Department issued alert

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

rain

Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: August 20, 2022 12:18 am IST

रायपुरः Heavy Rains again in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन गया है। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है। कुछ स्थानो में भारी से अति भारी बारिश की संभावना भी बन रही है। मौसम विभाग ने बारिश के संबंध में चेतावनी जारी कर दी है।

Read more : प्रदेश के किसानों और पशुपालकों के लिए अच्छी खबर, सीएम बघेल राजीव गांधी जयंती पर देंगे बड़ी सौगात

Heavy Rains again in Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। इसके साथ ही सरगुजा में भारी बारिश हो सकती है। वहीं दुर्ग और बस्तर में भी मौसम का मिजाज बदलेगा। इन दोनों संभागों के कई जिलों में बारिश की संभावना बन रही है।

 ⁠

Read more : सेक्स स्कैंडल में फंस चुके है ये दिग्गज खिलाड़ी, कर चुके हैं क्रिकेट जगत को शर्मसार 

प्रदेश में कई दिनों की बारिश के बाद कई जगहों पर अब भी बाढ़ का पानी जमा हुआ है। बाढ़ की वजह से राहत शिविरों में शिफ्ट किए गए बस्तर के लोग अब अपने घर लौटने लगे हैं। उधर, बाढ़-बारिश से हुए नुकसान का प्रशासन आंकलन करने में जुटा है। इसके बाद पीड़ितों को राहत राशि का वितरण किया जाएगा। लेकिन फिर से बारिश की संभावना से लोगों की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।