हिमाचल प्रदेश: नैना देवी मंदिर के पास महिला की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश: नैना देवी मंदिर के पास महिला की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
बिलासपुर, दो जनवरी (भाषा) बिलासपुर में नैना देवी मंदिर के पास दिसंबर में एक महिला की कथित तौर पर हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश और गुजरात से एक पिता-पुत्र की जोड़ी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला का शव 17 दिसंबर को मंदिर के पास फुटपाथ पर मिला था, जिसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे और गले में स्कार्फ से फंदा बनाया गया था।
पुलिस के अनुसार, इस मामले का मुख्य आरोपी महिला को दर्शनीय स्थलों की सैर के बहाने मंदिर में लाया था, और फिर तीनों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने अभी तक हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं किया है।
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि एक विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मुख्य आरोपी, उसके पिता और उसके दोस्त की पहचान की है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से दो को उत्तर प्रदेश के उन्नाव और कानपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे को गुजरात के सूरत से पकड़ा गया। तीनों को यहां कोट पुलिस थाने लाया गया है।
भाषा तान्या माधव
माधव

Facebook



