HM Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ में शामिल जवानों से मुलाकात, प्रदान किया विशेष सम्मान
HM Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' में शामिल जवानों से मुलाकात, प्रदान किया विशेष सम्मान
HM Amit Shah News/Image Credit: CG DPR
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' में शामिल जवानों से मुलाकात की।
- गृह मंत्री शाह ने जवानों को बधाई देते हुए उनका सम्मान भी किया।
- इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा रहे मौजूद।
रायपुर: HM Amit Shah News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान एवं विकास कार्यों से संबंधित जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि दिसंबर 2023 से अब तक सुरक्षा बलों की आक्रामक रणनीति के परिणामस्वरूप 453 माओवादी न्यूट्रलाइज हुए हैं, 1616 गिरफ्तार किए गए हैं और 1666 ने आत्मसमर्पण किया है। इस अवधि में 65 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं। सड़क, पुल-पुलिया और मोबाइल नेटवर्क जैसी आधारभूत सुविधाओं का भी तेजी से विस्तार हुआ है।
गृह मंत्री शाह ने किया जवानों का सम्मान
HM Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 21 दिनों तक चले सबसे लंबे नक्सल ऑपरेशन ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ में शामिल CRPF, छत्तीसगढ़ पुलिस, DRG और कोबरा के जवानों से भेंट की और उनके साहस और पराक्रम की सराहना करते हुए उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया। इस अभियान में सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया था बैठक में उनके साथ छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर चलाया गया था ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट
HM Amit Shah News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अप्रैल-मई महीने में छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट चलाया गया था। इसे नक्सलियों पर अब तक की सबसे बड़ी चोट माना जा रहा है, क्योंकि बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा की पहाड़ियां नक्सलियों का सबसे सुरक्षित गढ़ मानी जाती थीं। इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों का वहां कब्जा हो गया और नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा।
गृह मंत्री शाह ने जवानों को दी बधाई
HM Amit Shah News: गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि, ”यह सफलता न केवल सुरक्षा के मोर्चे पर बल्कि विकास और शांति की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार माओवादियों के सम्पूर्ण उन्मूलन तक आक्रामक अभियान जारी रखेगी और साथ ही विकास को तेज़ी से आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार जैसी बुनियादी सुविधाओं को तेज़ी से पहुँचाकर स्थायी शांति की नींव रखी जाएगी।”
गृहमंत्री अमित साह ने जवानों से की मुलाकात, कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन के जवानों से मुलाकात#AmitShah #Jawan #NewDelhi @AmitShah https://t.co/xvCj1j8PNu
— IBC24 News (@IBC24News) September 3, 2025

Facebook



