ED Raid in Chhattisgarh Today: छत्तीसगढ़ के इन कारोबारियों के घर पर ईडी की दबिश, एग्रीकल्चर घोटाला से जुड़े मामले में चल रही कार्रवाई

ED Raid in Chhattisgarh Today: छत्तीसगढ़ के इन कारोबारियों के घर पर ईडी की दबिश, एग्रीकल्चर घोटाला से जुड़े मामले में चल रही कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 11:15 AM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 11:15 AM IST

ED Raid in Chhattisgarh Today: छत्तीसगढ़ के इन कारोबारियों के घर पर ईडी की दबिश / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ED) ने एग्रीकल्चर उपकरण कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की
  • ईडी की टीमें जिन कारोबारियों के ठिकानों पर जांच कर रही
  • ईडी की टीमों के साथ CRPF के जवान भी मौजूद

रायपुर: ED Raid in Chhattisgarh Today छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने कई कारोबारियो के ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने एग्रीकल्चर घोटाले के मामले में कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी के अधिकारियों की टीम सुबह से ही कारोबारियों के घर और अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। ईडी की टीम के साथ भारी मात्रा में सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है।

Read More: Balrampur News: लुतिया डैम टूटने से हुआ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 7 लोग बहे, 4 के शव हुए बरामद 

ED Raid in Chhattisgarh Today मिली जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारियों की एक टीम लॉ विष्टा सोसाइटी में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ईडी के 10 अफसरों की टीम एग्रीकल्चर उपकरण कारोबारी पवन पोद्दार के घर पर जांच कर रही है। वहीं, अधिकारियों की दूसरी टीम भिलाई में किशन दिनोदिया के घर पर पहुंची है। शांति नगर स्थित विवेकानंद कॉलोनी में अफसरों की कार्रवाई जारी है।

वहीं, ईडी के अधिकारियों की तीसरी टीम अन्ना भूमि ग्रीन टैक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि एग्रीकल्चर घोटाला मामले में शिवकुमार मोदी का भी नाम सामने आया है। यहां सीआरपीएफ जवानों के साथ 6 से अधिक अधिकारियों की टीम पहुंची और दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Read More: Suzlon Energy Share: 58 रुपये पर लुढ़का एनर्जी शेयर, जानिए क्यों निवेश से मना कर रहे हैं एक्सपर्ट? 

ईडी की "कार्रवाई" किस मामले से जुड़ी है?

ईडी की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर हुए एक एग्रीकल्चर घोटाले से जुड़े मामले में की जा रही है

ईडी ने किन "शहरों" में दबिश दी है?

ईडी की टीमों ने रायपुर और भिलाई में कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है

क्या "आरोपी" कारोबारियों के नाम सामने आए हैं?

हाँ, रिपोर्ट के अनुसार पवन पोद्दार, किशन दिनोदिया और शिवकुमार मोदी जैसे कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है

ईडी की टीम के साथ "कौन" मौजूद है?

ईडी की टीम के साथ भारी मात्रा में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं

क्या "शिवकुमार मोदी" का नाम भी इस घोटाले में शामिल है?

हाँ, रिपोर्ट में बताया गया है कि एग्रीकल्चर घोटाला मामले में अन्ना भूमि ग्रीन टैक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी का नाम भी सामने आया है