Vande Bharat: महबूब का बयान..किसका था ‘भागवत’ प्लान? भागवत की गिरफ्तारी वाली थ्योरी में कितना दम? देखें वीडियो

Malegaon Blast Case: महबूब का बयान..किसका था 'भागवत' प्लान? भागवत की गिरफ्तारी वाली थ्योरी में कितना दम? देखें वीडियो

Vande Bharat: महबूब का बयान..किसका था ‘भागवत’ प्लान? भागवत की गिरफ्तारी वाली थ्योरी में कितना दम? देखें वीडियो

Malegaon Blast Case | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 1, 2025 / 11:20 pm IST
Published Date: August 1, 2025 11:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत सभी आरोपी बरी
  • रिटायर्ड पुलिस अफसर ने किया खुलासा
  • “भागवत को गिरफ्तार करने का दबाव था”

नई दिल्ली: Malegaon Blast Case एक दिन पहले 17 साल बाद मालेगांव ब्लास्ट केस में फैसला आ गया है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित समेत 7 आरोपी को रिहा हो गए। फैसला आने के बाद मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ। एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि उस वक्त सरकार के बड़े लोगों ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के लिए प्रेशर डाला था।

Read More: पूर्व उपराष्ट्रपति ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान, कहा- ‘टूट चुका है पॉलिटिकल सिस्टम’ 

Malegaon Blast Case 2008 मालेगांव ब्लास्ट का फैसला आने के बाद भगवा टेरर थ्योरी पर मचा घमासान अभी थमा भी नहीं था कि अब मामले में नई थ्योरी सामने आ गया है। जिसे लेकर सियासी बवाल मचा है। दरअसल रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर महबूब मुजावर ने बड़ा खुलासा किया है कि मालेगांव ब्लास्ट के बाद उस समय के जांचकर्ता अधिकारी परमवीर सिंह और उनके ऊपर के अफसरों ने उन्हें आरएसएस चीफ मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।

 ⁠

Read More: Anil Ambani Lookout Circular: अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर…जानें क्या है पूरा मामला 

महबूब मुजावर का बयान सामने के बाद बीजेपी को जैसे बैठे-बिठाए कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया। महबूब मुजावर के बयान के बाद बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर है, तो इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हान ने अजीबोगरीब बयान देते हुए भगवा टेरर की जगह सनातनी टेरर शब्द को इंट्रोड्यूस किया। जिसपर फडणवीस बीजेपी आक्रामक है।

मालेगांव ब्लास्ट केस के बाद कोर्ट में भगवा टेरर की थ्योरी तो फेल हो गई, लेकिन महबूब मुजावर के खुलासे के बाद बीजेपी एक बार फिर चिदबंरम और सुशील कुमार शिंदे के पुराने बयानों को जारी कर कांग्रेस को घेर रही है। अब सवाल है कि मालेगाव ब्लास्ट के बाद भागवत की गिरफ्तारी की साजिश में कितना दम है। सवाल ये भी कि जब आतंक का कोई धर्म नहीं होता तो फिर सनातनी टेरर शब्द का इजाद कांग्रेस ने कैसे किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।