CG SI Recruitment Update: छत्तीसगढ़ में नौकरी से निकाले जाएंगे सैकड़ों महिला SI, 45 दिन में हो जाएंगे बेरोजगार, HC ने कहा- पुरुषों की करें भर्ती
CG SI Recruitment Update: छत्तीसगढ़ में नौकरी से निकाले जाएंगे सैकड़ों महिला SI, 45 दिन में हो जाएंगे बेरोजगार
CG SI Recruitment Update
रायपुर: CG SI Recruitment Update छत्तीसगढ़ के SI भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बिलासपुर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने SI भर्ती मामले में एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मेरिट सूची में शामिल एसआई के उम्मीदवारों को 90 दिन में नियुक्ति देने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही प्लाटून कमांडर के 370 महिला अभ्यर्थियों को हटाकर 370 पुरुष अभ्यर्थियों को लेने के आदेश दिया है। इस प्रक्रिया को 45 दिन में पूरा करने के निर्देश कोर्ट ने दिए हैं। हाईकोर्ट के अवकाश कालीन सिंगल बेंच जस्टिस नरेंद्र व्यास ने यह आदेश जारी किए है।
CG SI Recruitment Update दरअसल, पुलिस मुख्यालय ने साल 2021 में SI और प्लाटून कमांडर के करीब 975 खाली पदों पर भर्ती निकाली थी। 17 सितंबर, 2021 को आवेदन जमा करने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया। अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 2021 में 975 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया। विज्ञापन में लिखा गया था कि महिला उम्मीदवार प्लाटून कमांडर के लिए पात्र नहीं होंगी।
भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा भी ली गई थी। जिसके बाद मेरिट लिस्ट भी जारी की गई। व्यापम ने मुख्य परीक्षा के पहले ही आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए कैटेगरी वाइज सूची जारी की थी। जिसके कारण जनरल कैटेगरी के बहुत से उम्मीदवारों का नाम सूची में नहीं आ सका। व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से जारी सूची को चुनौती देते हुए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों ने अपने-अपने वकील के जरिए हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर की थी।
आपको बता दें कि पुलिस विभाग में सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर (अंगुल चिह्न), सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज), सब इंस्पेक्टर (कम्प्यूटर) और सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के 975 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 2021 से चल रही है। पूर्व में भर्ती की 2018 को शुरू की गई थी। 655 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस बीच आचार संहिता लागू हो गई, फिर सरकार बदल गई। इससे भर्ती की प्रक्रिया रुक गई। अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 2021 में 975 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



