IAS तेजस्वी नायक को दी गई बड़ी जिम्मेदारी, केंद्रीय कृषि मंत्री के निजी सचिव की संभालेंगे जिम्मेदारी
केंद्रीय कृषि मंत्री के निजी सचिव बनाए गए IAS तेजस्वी नायक : IAS Tejashwi Nayak appointed private secretary of narendra singh tomar....
भोपाल। IAS Tejashwi Nayak : आईएएस अधिकारी तेजस्वी नायक को मध्यप्रदेश जल निगम के MD के पद से मुक्त कर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। IAS तेजस्वी नायक को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का निजी सचिव बनाया गया हो।
बताया जा रहा है कि IAS तेजस्वी नायक को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर निज सचिव बनाया गया है। बता दें IAS अधिकारी तेजस्वी नायक 2009 के बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पहले मध्यप्रदेश जल निगम के एमडी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Facebook



