#IBC24Jansamwad: शराब के अभाव में लॉकडाउन में सेनेटाइजर पीके लोग दे रहे थे जान, शराबबंदी को लेकर कांग्रेस नेत्री ने बता दी सरकार की मंशा
#IBC24Jansamwad: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।
#IBC24Jansamwad
सरगुजा : #IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
जनसंवाद का पांचवा सीजन शुरू हो चुका है। जिसका नाम आधी आबादी, पूरी आजादी है। प्रदेश में इस समय शराब बंदी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। बीजेपी का आरोप है कि कई बार बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया कि राज्य में शराब बंदी होनी चाहिए। जवाब में सरगुजा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार शराब बंदी पर कार्य कर रही है। लेकिन मेरा मानना है कि शराब बंदी से पहले नशा बंदी होनी चाहिए। नशा बंदी में हम सब एक है।

Facebook



