IBC24ShahMaat: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, कहीं ऑनलाइन टोकन नहीं मिलने से परेशान किसान, तो कहीं धान की बोरी के नाम पर वसूली का आरोप..

IBC24ShahMaat: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जारी है...लेकिन कई जगहों पर किसानों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है...कहीं किसान ऑनलाइन टोकन नहीं मिलने से परेशान हैं, कहीं एक दिन में धान खरीदी की लिमिट तय होने से परेशान हैं

IBC24ShahMaat: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, कहीं ऑनलाइन टोकन नहीं मिलने से परेशान किसान, तो कहीं धान की बोरी के नाम पर वसूली का आरोप..

CG Dhan kharidi update News

Modified Date: December 2, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: December 2, 2025 12:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जारी
  • किसानों को करना पड़ रहा अव्यवस्था का सामना
  • नेता प्रतिपक्ष महंत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

रायपुर: CG Dhan kharidi update News, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जारी है…लेकिन कई जगहों पर किसानों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है…कहीं किसान ऑनलाइन टोकन नहीं मिलने से परेशान हैं, कहीं एक दिन में धान खरीदी की लिमिट तय होने से परेशान हैं…इधर नेता प्रतिपक्ष महंत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों की समस्या रखी हैं…और धान खरीदी केंद्र में धान की बोरी के नाम पर वसूली का आरोप लगाया…जिस पर बीजेपी का कहना है ..सबकुछ ठीक है इसलिए कांग्रेस को तकलीफ हो रही है….तो क्या ALL IS WELL है इसलिए कांग्रेस को तकलीफ है या जमीनी सच्चाई पर राजनीति हो रही है…

CG Dhan kharidi update News, छग में बलरामपुर समेत कई जगहों पर नाराज किसान सड़कों पर उतर आए हैं….पहले सहकारी समिति के कर्मचारियों के हड़ताल से रफ्तार सुस्त रहा…जब वो वापस लौटे तब भी किसानों की परेशानी कम नहीं हो रही…कई किसान सम्मिलित खाता यानी ज्वाइंट अकाउंट होने के चलते केवल एक बार टोकन मिलने से परेशान हैं…तो कुछ किसानों की समस्या ये है कि ऑलाइन टोकन, कुछ मिनटों में खत्म हो जाता है…इसके अलावा कई जगहों पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से टोकन नहीं मिल पा रहा ..इसी तरह एक दिन में धान खरीदी केंद्रों में खरीदी की लिमिट को कम करने से भी किसान परेशान हैं…इसके चलते किसान एक दिन में अपना धान बेच नहीं पाते…और कई किसानों का आऱोप है कि एक हफ्तों बाद भी उन्हें भुगतान नहीं मिल पाता…इसी बीच नेता प्रतिपक्ष चरणदास मंहत ने कहा है कि धान खरीदी केंद्र में हमाली के नाम पर वसूली की जा रही है कि किसानों पर धान खरीदी केंद्र ये दबाव बना रहे हैं कि या तो सोसाइटी के बोरे में धान भरकर दें या फिर हमालों को अलग से नकद भुगतान पेमेंट करें वो भी साढ़े 7 रुपए प्रति एक क्विंटल…मंहत ने कहा कि ये साय सरकार बनने के बाद ही शुरु हुआ है और ये अवैध वसूली है…जबकि इन सभी काम के लिए भारत सरकार प्रति क्विंटल 22.05 रू. राज्य सरकार की एजेन्सी को देती है….

25 लाख से ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया

CG Dhan kharidi update News, कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव का कहना है कि चरण दास महंत जो बात कह रहे हैं वह कोई नया विषय नहीं है.. किसान अपनी बोरी में धान लाते हैं और पलटी का पैसा खुद देते हैं, जो शुरू से चला रहा है, नई बात नहीं है…

 ⁠

छत्तीसगढ़ में इस खरीफ सत्र में धान बेचने के लिए 25 लाख से ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया है। सरकार ने 160 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। ऐसे में इन आंकड़ों के मध्य नजर अभी से धान खरीदी व्यवस्था सुदृढ़ कर देनी चाहिए..ताकि किसानों को निराश ना होना पड़े।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com