हम अंग्रेजों से नहीं डरे, तो उनके मुखबिरों से क्या डरेंगे, मंत्री डहरिया ने बीजेपी पर साधा निशाना…
हम अंग्रेजों से नहीं डरे, तो उनके मुखबिरों से क्या डरेंगे : If we are not afraid of the British, then why will we be afraid of their informers, Minister Dahria targeted the BJP.
हम अंग्रेजों से नहीं डरे, तो उनके मुखबिरों से क्या डरेंगे, मंत्री डहरिया ने बीजेपी पर साधा निशाना...
बिलासपुर । राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में कांग्रेसी बिलासपुर में सत्याग्रह कर रहे है। इसी बीच मंत्री शिव डहरिया का बड़ा बयान सामने आया है। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा हम अंग्रेजों से नहीं डरे, तो उनके मुखबिरों से क्या डरेंगे। कांग्रेस फ्रंट फुट पर लड़ाई लड़ेगी और हमारे नेता राहुल गांधी का साथ देगी। कांग्रेस राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में दिल्ली में राजघाट पर संकल्प सत्याग्रह कर रही है। इस दौरान, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके पिता का संसद में अपमान किया गया और उनके भाई को मीर जाफर जैसे नाम दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों ने भी सोनिया गांधी का अपमान किया है लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें : “राहुल गांधी ने एजेंडा बदल दिया है, अब देश में चल रहा…” सीएम ने कही बड़ी बात

Facebook



