IPS Dangi Sexual Harassment: यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद हटाए गए IG डांगी, IPS अजय यादव को मिली जिम्मेदारी
IG Dangi sexual harassment: आईजी रतनलाल डांगी को पुलिस अकादमी चंदखुरी से उनके पद से हटा दिया गया है। डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद ये कार्रवाई की गयी है।
- डांगी पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप
- आईजी डांगी ने महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया
- आईजी डांगी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में अफसरों को शिकायत
रायपुर: IPS Dangi Sexual Harassment, पुलिस विभाग में पदस्थ एसआई की पत्नी और योग टीचर द्वारा आईजी डांगी पर लगाए गए आरोपों के 14 दिन बाद IG डांगी पुलिस अकादमी से हटा दिए गए हैं। यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद IG डांगी हटाए गए है। अब IPS अजय यादव को जिम्मेदारी मिली है।
आईजी रतनलाल डांगी को पुलिस अकादमी चंदखुरी से उनके पद से हटा दिया गया है। डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद ये कार्रवाई की गयी है। अब उनकी जिम्मेदारी सीनियर आईपीएस अजय यादव को सौंपी गई है।
डांगी पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप
IG Dangi Sexual Harassment, जानकारी के मुताबिक गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार एसआई की पत्नी ने आईजी डांगी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में अफसरों को शिकायत की थी। महिला की शिकायत के बाद मामला उठने के बाद आईजी डांगी ने भी मीडिया को बताया कि उन्होंने पहले ही शिकायत दी थी। महिला ने आईजी डांगी पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। मामला के तूल पकड़ने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे।
आईजी डांगी ने महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया
IG Dangi Sexual Harassment, महिला के आरोपों के बाद, आईजी डांगी ने महिला पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया था। इस पूरे प्रकरण पर 14 दिन की जांच और आंतरिक रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने आईजी डांगी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है। सूत्रों की माने तो जांच आगे भी जारी रहेगी और आरोपों की पुष्टि होने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। आईजी डांगी की जगह रायपुर रेंज के सीनियर आईपीएस अधिकारी अजय यादव को पुलिस अकादमी का नया प्रभारी बनाया गया है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान के बीच डिप्टी सीएम के काफिले पर पथराव, राजद समर्थकों ने फेंका चप्पल और लगाए मुर्दाबाद के नारे
- पाकिस्तान और अफगान तालिबान की शांति वार्ता इस्तांबुल में फिर से शुरू होगी
- अजित पवार के बेटे से जुड़ी कंपनी के 300 करोड़ रुपये के भूमि सौदे को लेकर उप पंजीयक निलंबित

Facebook



