Balodabazar News: भतीजे ने अपने ही चाचा को उतारा मौत के घाट, फिर शव को नदी के रेत में दफनाया, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Balodabazar News: भतीजे ने अपने ही चाचा को उतारा मौत के घाट, फिर शव को नदी के रेत में दफनाया, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Balodabazar News | Photo Credit: IBC24
- कसडोल थाना क्षेत्र में चाचा की हत्या भतीजे और उसके दोस्त ने की
- मृतक शिवकुमार साहू का शव नदी किनारे रेत में दबा मिला
- हाथ बंधे थे और चोटों के निशान थे
बलौदाबाजार: Balodabazar News जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।यहां भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी। वजह थी चाचा का सनकी स्वभाव और आए दिन परिवार के साथ मारपीट करना।
Balodabazar News मिली जानकारी के अनुसार, मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 4 सितंबर को ग्राम मोतीपुर के गौठान के पास पुलिस को एक लाश मिली थी। दोनों हाथ बंधे हुए थे व पीट पर चोट के निशान थे।
मामले में मार्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पता चला को मृतक ग्राम पिसीद निवासी शिवकुमार साहू है। जिसे उसके भतीजे डीगेश साहू ने अपने दोस्त आकाश निर्मलकर के साथ मिलकर टंगी से वार कर मौत के घाट उतार नदी में रेत में दबा दिया था।
हत्या की वजह थी मृतक सनकी चाचा शिवकुमार का व्यवहार, मृतक सनकी प्रवृत्ति का होने की वजह से अपने भतीजे व अपने परिवार वालो के साथ मारपीट करता था। जिसके बाद भतीजे ने अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी भतीजे ने चाचा को ग्राम मोतीपुर शराब पिलाने लेकर गया वहां अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर डाली। मामले का खुलासा कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Facebook



