Durg Sex Racket: दुर्ग में नाबालिग को बंधक बनाकर जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार, 2 महिलाओं को पुलिस ने दबोचा

Durg News: नवरात्रि में मैहर घूमने के नाम पर घर से निकली थी। मेला समाप्त होने के बाद कटनी स्टेशन पर उसकी मुलाकात प्रीति नामक महिला से हुई, जिसने काम दिलाने का झांसा देकर उसे दुर्ग लेकर आई।

Durg Sex Racket: दुर्ग में नाबालिग को बंधक बनाकर जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार, 2 महिलाओं को पुलिस ने दबोचा

Durg Sex Racket

Modified Date: October 10, 2025 / 08:39 am IST
Published Date: October 10, 2025 8:37 am IST
HIGHLIGHTS
  • बंधक बनाकर देह व्यापार के लिए किया मजबूर
  • नौकरी दिलाने के नाम पर दुर्ग लाए
  • पीड़िता MP के अनूपपुर जिले की रहने वाली

दुर्ग: Durg Sex Racket, दुर्ग में नाबालिग से देह व्यापार करवाने वाले 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा नाबालिग को बंधक बनाकर जबरदस्ती देह व्यापार करा रहे थे। नाबालिग को उरला स्थित मकान में बंधक बनाकर रखा गया था। पीड़िता MP के अनूपपुर जिले की रहने वाली है। जिसकी मुलाकात कटनी रेलवे स्टेशन में हुई थी। इसे नौकरी दिलाने के नाम पर दुर्ग लाए थे। मोहन नगर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाना मोहन नगर में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह जिला अनुपपुर (मध्यप्रदेश) की रहने वाली है। नवरात्रि में मैहर घूमने के नाम पर घर से निकली थी। मेला समाप्त होने के बाद कटनी स्टेशन पर उसकी मुलाकात प्रीति नामक महिला से हुई, जिसने काम दिलाने का झांसा देकर उसे दुर्ग लेकर आई।

बंधक बनाकर देह व्यापार के लिए किया मजबूर

दुर्ग पहुंचने के बाद आरोपी महिला ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो खींचकर अन्य लोगों को भेजना शुरू कर दिया और उसे बंधक बनाकर देह व्यापार के लिए मजबूर करने लगी। मना करने पर उसे धमकाया गया और जबरदस्ती दबाव बनाया गया। किसी तरह खुद को छुड़ाकर पीड़िता थाने पहुंची और पूरी घटना बताई।

 ⁠

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3(5) बीएनएस, 4, 6 पाक्सो एक्ट एवं 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

गिरफ्तार आरोपियों में प्रीति बेसरा (22 वर्ष), निवासी दल्लीराजहरा, हाल निवास उरला, थाना मोहन नगर। और सीमा सोनी (47 वर्ष), निवासी उरला, थाना मोहन नगर के नाम शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

read more:  Petrol Diesel Price 10 October 2025: पेट्रोल-डीजल 4 रुपए महंगा, वाहन मालिकों के अच्छे दिन खत्म, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

read more:  CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में आज भी तांडव मचाएगा मानसून, इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें आज के मौसम का हाल

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com