Narayanpur Naxal News: तांडव मचा रहे नक्सली, अब एक ही परिवार के 15 लोगों को गांव से खदेड़ा, सप्ताह भर पहले 2 लोगों को उतारा था मौत के घाट

Narayanpur Naxal News: तांडव मचा रहे नक्सली, अब एक ही परिवार के 15 लोगों को गांव से खदेड़ा, सप्ताह भर पहले 2 लोगों को उतारा था मौत के घाट

Narayanpur Naxal News: तांडव मचा रहे नक्सली, अब एक ही परिवार के 15 लोगों को गांव से खदेड़ा, सप्ताह भर पहले 2 लोगों को उतारा था मौत के घाट

Narayanpur Naxal News

Modified Date: June 18, 2024 / 01:18 pm IST
Published Date: June 18, 2024 1:18 pm IST

नारायणपुर: Narayanpur Naxal News प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से नक्सली बौखलाए हुए हैं। लगातार सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में है। साथ ही ग्रामीणों को भी निशाना बनाने के फिराक में है। इसी बीच नक्सलियों ने 15 ग्रामीणों को गांव से भगा दिया। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 15 लोगों को नक्सलियों ने गांव से भगा दिया। जिसके बाद ग्रामीण नारायणपुर मुख्यालय के रैन बसेरा में शरण ली।

Read More: India News Today 18 June Live Update : आज खिल उठेंगे किसानों के चेहरे, पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त 

Narayanpur Naxal News मिली जानकारी के अनुसार, मामला कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक सप्ताह पहले नक्सलियों ने दो सदस्यों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से परिवार के सभी सदस्य दहशत में है। अब नक्सलियों ने उन्हें गांव से निकाल दिया। लेकिन यहां भी कोई प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा, जो उनकी मदद कर सके। आपको बता दें कि अबूझमाड़ के मसपुर इलाके में माओवादियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी थी।

 ⁠

Read More: बस कुछ दिन बाद बदलेगी इन लोगों की किस्मत, शनिदेव की कृपा से बनेंगे मालामाल, हर काम में मिलेगी कामयाबी

हत्या के बाद मौके पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके। पर्चे के जरिए मृतक ग्रामीण पर मुखबिर होने का आरोप लगाया है। ऐसा पहली बार नहीं है जो नक्सलियों ने ग्रामीणों को गांव से निकाला गया है। आपको बता दें कि नारायणपुर में एक ऐसी बस्ती है जो गांव से खदेड़कर यहां बसे हुए हैं। बता दें कि नक्सल मोर्चें के खिलाफ लगातार जवानों की दबिश से माओवादी बौखलाए हुए हैं। जिससे नक्सली अब इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। अक्सर ऐसा होता है जब गांव में कोई बड़ी कार्रवाई के दौरान नक्सली ढेर होते हैं तब उनका शव ग्रामीणों की तरफ होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।