CG Crime News | Photo Credit: IBC24
पेंड्रा: CG Crime News प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से सामने आया है। जहां एक पोते ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना मरवाही थाना क्षेत्र के पथर्री गांव का है। जहां पोते ने अपनी ही दादी को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि दादी और पोते के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद पोते ने गुस्से में अपनी दादी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर ली है। फिलहाल पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।